एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हैं. वो वहां रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रही है. वो वहां से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अब उन्होंने अपने पति विवेक के साथ की कुछ फोटो शेयर की हैं.
तस्वीरों में विवेक के साथ दिव्यांका की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बनती हैं. दोनों की ये लवी-डवी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
दिव्यांका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- आज फिर तुम पर प्यार आया है...बेहद और बेशुमार आया है!#DancingToLoveTunes
तस्वीरों में दिव्यांका और विवेक एक-दूसरों को प्यारभरी नजरों से देखते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने कैंडिड पोज भी दिए हैं. दिव्यांका और विवेक की तस्वीरों पर कई स्टार्स ने कमेंट किया है.
अर्जुन बिजलानी ने कहा- बाहों के दरमियां. वहीं मनीष नागदेव और वरुण सूद ने भी कमेंट किया है. तस्वीरों में दिव्यांका पिंक कलर की ड्रेस में बन बनाए खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं विवेक ने व्हाइट शर्ट और येलों ब्लेजर कैरी की है. दोनों को टीवी शो ये है मोहब्बतें के सेट पर प्यार हुआ. फिर दोनों ने डेट करना शुरू किया और कुछ समय बाद शादी कर ली.
दिव्यांका और विवेक साथ में काफी खुश हैं. खतरों के खिलाड़ी के लिए जब दिव्यांका केपटाउन जा रही थी तब विवेक भी उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने आए थे.