एक्ट्रेस जन्नत जुबैर खबरों में बनी हुई हैं. टीवी की मोस्ट पॉपुलर बहूओं को पछाड़ते हुए जन्नत के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. उन्होंने अपने इस सक्सेस को फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया. जन्नत सोशल मीडिया स्टार हैं.
जन्नत का कमाल इंस्टाग्राम पर ही नहीं छाया, उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें 3.06M फॉलोअर्स हैं. कई वीडियोज को मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
आइए नजर डालते हैं जन्नत की करियर जर्नी पर...
जन्नत जुबैर ने 9 साल की उम्र में स्टार वन के पॉपुलर शो दिल मिल गए से डेब्यू किया था. इस शो में वो तमन्ना के रोल में थी. फिलहाल जन्नत 19 साल की हैं.
इसके बाद वो काशी– अब ना रहे तेरा कागज कोरा में दिखीं. उन्होंने मिट्टी की बन्नो में छोटी अवंति का रोल निभाया. हालांकि, उन्हें इन सब शोज से उतना फेम नहीं मिला, जिसकी उन्हें तलाश थी.
इसके बाद 2011 में वो फुलवा नाम के शो में नजर आई. इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. जन्नत ने बहुत कम उम्र में ही जबरदस्त शोहरत हासिल कर ली.
इसके बाद उन्होंने हार जीत, फीयर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीरें, एक थी नायका, बेस्ट ऑफ लक निक्की, भारत के वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, सियासत, गुमराह, कोड रेड जैसे कई शोज किए.
उन्होंने 2016 में मेरी आवाज ही पहचान में यंग कल्याणी का किरदार अदा किया. इसके बाद वो तू आशिकी, आप के आ जाने से और खतरा खतरा खतरा में काम किया. 2019 के बाद से वो टीवी शो में नहीं दिखीं.
जन्नत ने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी अभिनय का हुनर दिखाया. वो 2011 में आगाह में दिखीं. इसके बाद उन्होंने लव का दी एंड और What Will People Say में काम किया.
जन्नत ने रानी मुखर्जी के साथ भी काम किया है. वो 2018 की फिल्म हिचकी में दिखी, उनके रोल का नाम नताशा था. 2018 के बाद से जन्नत ने कई सारे म्यूजिक वीडियोज में काम किया है.
जन्नत के म्यूजिक वीडियोज को फैंस पसंद करते हैं. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. पहले वो अपने भाई अयान जुबैर के साथ टिक टॉक पर वीडियोज बनाती थीं. अब वो इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती हैं.