एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म मिमी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में कृति एक सेरोगेट मदर के किरदार में थीं. इस कैरेक्टर के लिए कृति ने काफी मेहनत की. उन्होंने 15 किलो वजन भी बढ़ाया.
अब कृति सेनन ने वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म शूट के बाद 15 किलो वजन कम किया. वीडियो में कृति लगातार वर्कआउट करती दिख रही हैं.
उन्होंने वीडियो शेयर लिखा- 'मिमी के लिए 15 किलो वजन बढ़ाना चैलेंज था और उन 15 किलो को कम करना चबी सेनन के लिए बिल्कुल आसान नहीं था. और परम सुंदरी सॉन्ग की शूटिंग को इसके बाद रखा गया, तो शेप में वापस आने के लिए ये मेरे लिए मोटिवेशन बना.'
'पहली बार इतना वजन बढ़ाना और 3 महीने एक्सरसाइज नहीं, योगा भी नहीं. मेरा स्टेमिना, मेरी स्ट्रेंथ और फ्लेक्सबिलिटी जीरो पर चली गई थी. लॉकडाउन से पहले और बाद के वीडियोज शेयर करते हुए, जहां yasminkarachiwala ने वापस स्ट्रेंथ पाने में मदद की.'
आगे कृति ने लिखा- 'घर के वर्कआउट के पर्याप्त वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है, लेकिन इस मुश्किल वक्त में साथ होने के लिए robin_behl14 थैंक्यू. THINK. BELIEVE. ACHIEVE 💪🏻'
बता दें कि कृति सेनन का डांस नबंर परम सुंदरी को भी काफी पसंद किया जा रहा है. ये सॉन्ग श्रेया घोषाल ने गाया है. श्रेया की आवाज और कृति का डांस दोनों शानदार है.
कृति की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे, भेड़िया, आदिपुरुष और हम दो हमारे दो नाम की फिल्मों में नजर आएंगी.