scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

माही विज को मिली थी इस खास कैरेक्टर से पहचान, जय भानुशाली संग ऐसी रही लव स्टोरी

माही
  • 1/8

एक्ट्रेस माही विज 1 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वो 38 साल की हो गई हैं. माही विज अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं. वो तीन बच्चों की मां हैं. जय भानुशाली संग उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही है. 

माही
  • 2/8


जय भानुशाली और माही विज ने सीक्रेट मैरिज की थी. साल 2011 में वो शादी के बंधन में बंधे थे. एक साल बाद उन्होंने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी.

माही
  • 3/8


2014 में खबरें आई थीं कि उनके रिलेशनशिप मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हालांकि, दोनों ने इस फेज को अच्छे से मैनेज किया और अपने बीच की सारी दूरियां खत्म करके फिर से एक हो गए और दोबारा शादी की.

Advertisement
माही
  • 4/8

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो जय ने पहली बार माही को एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में देखा था. वहीं से जय उनकी तरफ आकर्षित हो गए थे.

माही
  • 5/8

इसके कुछ समय बाद दोनों एक फ्रेंड के जरिए एक क्लब में मिले. फिर दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार.

माही
  • 6/8


माही के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो माही ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की. फिर वो म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं. माही ने अकेला, Ssshhhh...Koi Hai, कैसी लागी लगन, शुभ कदम जैसे शोज में नजर आईं.
 

माही
  • 7/8


माही को जबरदस्त पहचान शो लागी तुझसे लगन से मिली. इस शो में उनका कैरेक्टर काफी स्पेशल था. शो में माही ने नकुशा नाम की गांव की एक सांवली लड़की का किरदार निभाया था.
 

माही
  • 8/8

फोटोज- माही विज इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement