scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लैक बिकिनी में निया शर्मा का ग्लैमरस लुक, समंदर किनारे दिए कैंडिड पोज

निया शर्मा
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने फैशन सेंस के चलते सुर्खियां बटोरती हैं. उनका ड्रेसिंग स्टाइल, बोल्ड मेकअप फैंस को काफी पसंद आता है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. 

निया शर्मा
  • 2/8

फोटोज में वो ब्लैक-गोल्डन कलर की बिकिनी पहने नजर आईं. ब्लैक बिकिनी में निया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फोटोज में निया ने कैंडिड पोज दिए. निया की ये तस्वीरें बीच साइड की हैं.

निया शर्मा
  • 3/8

निया ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- आप bloated body को 2 रातों में बीच बॉडी में कैसे बदल सकते है? 
जवाब- आप नहीं कर सकते.

Advertisement
निया शर्मा
  • 4/8

बता दें कि निया शर्मा ने कुछ समय पहले एक्टर रवि दुवे संग भी फोटो शेयर की थी. उन फोटोज में भी वो इसी बिकिनी में नजर आई थीं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया था- #Sidni #jamai2.0.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा
  • 5/8

निया ने इस साल सितंबर में अपना 30 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उनका बर्थडे सेलिब्रेशन खूब चर्चा में रहा था. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया था.

निया शर्मा
  • 6/8

वर्क फ्रंट पर, निया शर्मा जमाई राजा, नागिन 4, एक हजारों में मेरी बहना है, खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज कर चुकी हैं. निया की एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आती है.

निया शर्मा
  • 7/8

जमाई राजा का दूसरा सीजन भी आया था, जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ था. इसके अलावा वो विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड में नजर आई थीं. इस वेब सीरीज का काफी बज रहा था. निया का रोल इसमें काफी स्ट्रॉन्ग था.

निया शर्मा
  • 8/8

फोटोज- निया शर्मा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement