scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सोनू निगम संग म्यूजिक वीडियो में दिखी थीं निशा रावल, इस सीरियल ने दिलाई पहचान

निशा रावल
  • 1/9


पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निशा रावल अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. निशा पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की में सौम्या दिवान का रोल अदा कर लाइमलाइटम में आईं निशा कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जानते हैं निशा रावल के बारे में.
 

निशा रावल
  • 2/9

एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले निशा विज्ञापनों में नजर आती थीं. निशा ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया. फिल्म रफू चक्कर से निशा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वे फिल्म हंसते हंसते में दिखीं. शो आने वाला पल से निशा ने टीवी डेब्यू किया.

निशा रावल
  • 3/9

निशा इसके बाद केसर, मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की में दिखीं. वे डांस रियलिटी शो नच बलिए 5 और नच बलिए श्रीमान-श्रीमति में अपने पति करण मेहरा संग नजर आईं. निशा इन दिनों सीरियल शादी मुबारक में काम कर रही हैं. 

Advertisement
निशा रावल
  • 4/9

निशा रावल का एक म्यूजिक वीडियो फेमस हुआ था. जिसमें वे सोनू निगम के साथ दिखी थीं. गाने का नाम है- चंदा की डोली में. निशा का ये गाना हिट हुआ था. निशा ने थियेटर में भी काम किया है. पूरे चांद की रात और इच्छा में उन्होंने काम किया.

निशा रावल-करण मेहरा
  • 5/9

निशा रावल ने 5 साल तक डेटिंग के बाद टीवी एक्टर करण मेहरा संग शादी की. दोनों ने 2012 में शादी की थी. दोनों एक बेटे के पैरेंट्स भी हैं. निशा और करण की मुलाकात फिल्म हंसते हंसते के सेट पर हुई थी.

निशा रावल-करण मेहरा
  • 6/9


निशा एक अच्छी एक्टर होने के साथ साथ सिंगर भी हैं. उन्होंने पंडित संजय मिश्रा से प्रोफेशनल सिंगिंग की ट्रेनिंग ली है. निशा ने मीट ब्रदर्स  के साथ गाने गाए हैं. निशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टा पर 937k फॉलोअर्स हैं.
 

निशा रावल
  • 7/9


निशा अपने बेटे कविश के साथ रील्स वीडियो साझा करती हैं. सोशल मीडिया पर करण मेहरा संग निशा की फोटोज देख ये अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है कि कपल की शादीशुदा जिंदगी में काफी समय से तनाव चल रहा था.
 

निशा रावल
  • 8/9


करण ने अपने बयान में बताया है कि वे और निशा तलाक लेने वाले थे, लेकिन निशा एलमिनी में काफी सारा पैसा मांग रही हैं, जिसे देना करण के लिए संभव नहीं है. एलमिनी अमाउंट को लेकर सारा विवाद है. करण के मुताबिक निशा ने उन्हें फंसाया है और मारपीट का झूठा आरोप लगाया है.

निशा रावल
  • 9/9

PHOTOS: Nisha Rawal Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement