बिग बॉस सीजन 14 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होकर लोकप्रियता हासिल करने वालीं एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने बोल्ड सीन्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि आखिर वे ऐसे सीन करने से क्यों बचती हैं.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में पवित्रा ने बताया है कि उन्होंने कई सीरियल और सीरीज में सिर्फ इसलिए काम नहीं किया क्योंकि उन्हें बोल्ड सीन्स करने पड़ रहे थे.
वे मानती हैं कि बोल्ड सीन्स उन्हें असहज कर देते हैं. उन्हें ऐसे सीन करने में दिक्कत आती है. उन्होंने बोला है- मुझे रोमांटिक सीन्स करना पसंद नहीं है. अपनी बॉडी दिखाने का मुझे शौक नहीं है.
आगे कहा गया है- मैं क्योंकि हरियाणा से आती हूं, इसलिए भी मैं ऐसे सीन्स में असहज महसूस कर जाती हूं. मेरे दिल से कभी भी ऐसे सीन्स नहीं हो पाते हैं. मैं काफी डर जाती हूं.
पवित्रा का ये कहना दिखाता है कि वे अभी भी अपनी जड़ों को नहीं भूली हैं. उन्हें यही लगता है कि हरियाणा में क्योंकि ये सब शायद स्वीकार ना किया जाए, इसलिए वे भी इससे दूरी बनाती हैं.
वैसे पवित्रा खुद ऐसे सीन नहीं करती हैं, लेकिन ऐसा कर रहे कलाकारों का काफी सम्मान रखती हैं. उनकी नजरों में ऐसे सीन करना काफी मुश्किल है और जो भी इन्हें परफॉर्म करता है वो बेहतरीन कलाकार होता है.
पवित्रा के करियर की बात करें तो उन्होंने लव यू जिंदगी, ये है मोहब्बतें और नागिन 3 जैसे सीरियल में काम किया है. इन्हीं सीरियल की वजह से एक्ट्रेस को बिग बॉस का हिस्सा बनने का मौका मिल गया.