बिग बॉस 15 को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है. हाल ही में खबरें आई कि शो में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रीम शेख भी हिस्सा लेने वाली हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
रीम शेख की उम्र केवल 18 साल है. उनका जन्म 8 सितंबर 2002 में हुआ था. रीम शेख ने इतनी कम उम्र में ही बुलंदियां छू ली हैं. रीम की एक्टिंग फैंस को बहुत पसंद आती है.
टीवी शो के साथ उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. रीम ने साल 2010 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. वो शो नीर भरे तेरे नैना देवी में लक्ष्मी देवी के रोल में थीं.
उन्होंने ना बोले ना तुम ना मैंने कुछ कहा में रिमझिम का रोल अदा किया. इसके अलावा उन्होंने पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में यंग प्रेरणा का रोल भी अदा किया था. वो शो दिया और बाती में भी नजर आई थीं. रीम को शो चक्रवर्तीं अशोक सम्राट से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में उन्होंने यंग Kaurwaki सम्राट अशोक की पत्नी का रोल निभाया था.
2018 में वो शो तुझसे है राबता में दिखी. इस शो ने उनके करियर को ऊचाइयों पर पहुंचाया. शो में उनके कैरेक्टर का नाम कल्याणी था. शो में वो लीड रोल में थीं.
इस शो में वो एक्टर Sehban Azim के अपोजिट रोल में थीं. Sehban रीम से 17 साल बड़े हैं. उनकी उम्र 35 साल है. शो में Sehban और रीम के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
रीम ने फिल्मों में भी काम किया है. 2016 में उन्होंने फिल्म वजीर में कैमियो किया था. इस फिल्म में फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. 2020 में उन्होंने फिल्म गुल मकई में मलाला यूसुफजई का रोल अदा किया.