एक्ट्रेस सना सैयद अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. सना सैयद 25 जून को बॉयफ्रेंड संग शादी करने वाली हैं. सना सैयद ने इस बारे में बात भी की. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं सना की करियर जर्नी पर...
सना का जन्म 29 अक्टूबर 1994 को हुआ. सना सैयद ने 2015 में अपने करियर की शुरुआत की थी. 6 साल के करियर में वो काफी पॉपुलर हो गई हैं. सोशल मीडिया पर भी सना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
सना सबसे पहले रियलिटी शो स्पिलिट्सविला 8 में नजर आई थीं. वो शो में रनरअप थीं. उन्होंने शो में अच्छा परफॉर्म किया. हालांकि फिर भी वो उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जिसकी उन्हें तलाश थी.
इसके बाद वो Boyz Will Be Boyz में Ashita का रोल निभाया था. अश्विनी कौल उनके अपोजिट रोल में थे. 2016 में उन्होंने स्टार प्लस के शो जाना ना दिल से दूर में अदिती वशिष्ट का रोल प्ले किया.
2018 में भी वो एक शो में नजर आईं. स्टार भारत के शो Papa By Chance में दिखीं. इतने शोज करने के बाद सना को एक वो शो मिला जिसने उन्हें घर घर में पहचान दिलाई.
2019 में वो सुपर नैचुरल शो दिव्य दृष्टि में दिखीं. इस शो में वो दृष्टि शेरगिल के रोल में थीं, जिसने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई.
सना ने एक्टर मोहित मलिक के साथ भी काम किया. वो लॉकडाउन की लव स्टोरी में सोनम गोयल के रोल में थीं. उनके इस रोल को भी काफी सराहा गया.