scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

श्वेता तिवारी ने खास डाइट से कम किया वजन, पोस्ट शेयर करके बताया सीक्रेट

श्वेता तिवारी
  • 1/7

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. इन दिनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो सुपरफिट अवतार में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कुछ महीनों पहले अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया था. अब श्वेता ने अपने वेट लॉस के सीक्रेट के बारे में बताया है. 

श्वेता तिवारी
  • 2/7

श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में श्वेता ने अपनी न्यूट्रिशनिस्ट को थैंक्स बोला है. श्वेता ने पोस्ट कर लिखा- 'Weight Loss! Phew...वजन कम करना आसान नहीं है... ये बहुत मुश्किल है.'

श्वेता तिवारी
  • 3/7

'इसके लिए आपको बहुत डेडिकेशन, सेल्फ कंट्रोल और इच्छा शक्ति की जरुरत है. लेकिन ये असंभव नहीं है, खासतौर पर जब आपके पास Kinita Kadakia Patel हों, जो इस मुश्किल जर्नी को आसान बना देते हैं. मुझे लगता है कि मेरे से ज्यादा ये वो थी जो दृढनिश्चय थी मुझे वापस शेप में लाने के लिए.' 

Advertisement
श्वेता तिवारी
  • 4/7


श्वेता ने कहा, 'मेरे ट्रेनर के साथ कर्डिनेट करते हुए, सुबह से शाम तक मेरी आवश्यकताओं, पसंद और डायट का ध्यान रखना! मैं उनके लिए एक क्लाइंट नहीं हूं, मैं एक मिशन हूं! आज स्वास्थ्य और वजन कम करने की मेरी उपलब्धि आप हों डॉक्टर.'
 

श्वेता तिवारी
  • 5/7


बता दें कि श्वेता न्यूट्रिशनिस्ट Kinita से जुड़ी हुई हैं. एक साल पहले भी श्वेता ने एक पोस्ट कर बताया था कि उन्होंने वजन कैसे कम किया था.

श्वेता तिवारी
  • 6/7

श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रह चुकी हैं. पति अभिनव कोहली संग उनकी लड़ाई पुलिस तक पहुंच गई थी. वो अब अपने बच्चों संग रह रही हैं.

श्वेता तिवारी
  • 7/7


वर्क फ्रंट पर श्वेता तिवारी मेरे डैड की दुल्हन में नजर आई थीं. इस शो में वरुण बडोला उनके अपोजिट रोल में थे. शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

Advertisement
Advertisement