scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इंडियन आइडल खत्म होने के बाद वेकेशन पर आदित्य नारायण, पत्नी संग शेयर की फोटो

आदित्य नारायण
  • 1/9

इंडियन आइडल 12 का सबसे लंबा सीजन होस्ट करने के बाद आदित्य नारायण वेकेशन पर चले गए हैं. आदित्य अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल संग मालदीव में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं.

आदित्य नारायण
  • 2/9

आदित्य ने मालदीव में वेकेशन का मजा लेते हुए पत्नी श्वेता संग ये फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में आदित्य बाथरोब में नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा कि अपने चाहने वालों के साथ खूबसूरत जगह पर जाकर जिंदगी भर की यादों को क्रिएट करने से बेहतर और कुछ नहीं.

आदित्य नारायण
  • 3/9

आदित्य ने पत्नी संग रोमांटिक डिनर की तस्वीर शेयर की है. फोटो में कपल बीच किनारे डिनर का मजा लेते नजर आ रहे हैं. डिनर डेट के लिए श्वेता और आदित्य ने कैजुअल आउटफिट पहने हैं.

Advertisement
आदित्य नारायण
  • 4/9


मालदीव में वेकेशन पर जाते वक्त भी कपल ने एयरपोर्ट और प्लेन के अंदर से तस्वीरें साझा की थीं. इस फोटो में दोनों मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें देख मालूम पड़ता है कि वे वेकेशन पर जाने के लिए कितने एक्साइटेड हैं.

रिजॉर्ट की फोटो
  • 5/9


आदित्य ने इंस्टा स्टोरी पर अपने रिजॉर्ट की तस्वीर भी साझा की है. जिस जगह आदित्य अपनी पत्नी संग रह रहे हैं वो बेहद ही खूबसूरत है. आदित्य ने रिजॉर्ट का वीडियो शेयर कर वहां के खूबसूरत नजारों को शेयर किया है.

आदित्य नारायण
  • 6/9

इस तस्वीर में श्वेता अग्रवाल नजर आ रही हैं. वे रिजॉर्ट में पहुंचकर रिलैक्स कर रही हैं. श्वेता और आदित्य की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. दोनों ने इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. वे कई सालों से एक दूसरे को जानते हैं.

आदित्य नारायण
  • 7/9

श्वेता और आदित्य ने फिल्म शापित में साथ काम किया था. ये फिल्म तो चल नहीं पाई थी लेकिन दोनों का रिश्ता जरूर चल पड़ा. श्वेता लो प्रोफाइल रहती हैं. वहीं आदित्य टीवी के सबसे पॉपुलर और डिमांड में रहने वाले होस्ट हैं.

आदित्य नारायण
  • 8/9

श्वेता और आदित्य की शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. दोनों साथ में हैंगआउट और वेकेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. कपल के मालदीव वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

आदित्य नारायण
  • 9/9

वेकेशन से आने के बाद आदित्य अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देंगे. इंडियन आइडल के बाद आदित्य सारेगामापा शो की होस्टिंग करेंगे. आदित्य ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत इसी शो से की थी. 
 

PHOTOS: आदित्य नारायण/श्वेता अग्रवाल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement