scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

आदित्य को रियलिटी शो से मिले करोड़ों के ऑफर, फिर क्यों छोड़ रहे होस्टिंग

आद‍ित्य नारायण
  • 1/10

आद‍ित्य नारायण ने बतौर शो होस्ट जितनी पॉपुलैरिटी हास‍िल की है, वो उनके अब तक के अन्य प्रोफेशनल कर‍ियर में देखने को नहीं मिला है. वे इस वक्त इंड‍ियन आइडल 12 को होस्ट कर रहे हैं. लेक‍िन आद‍ित्य 2022 से टीवी शो की होस्ट‍िंग से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट की है. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में टीवी शो होस्ट‍िंग क्व‍िट करने के पीछे वजह बताई है. 
 

आद‍ित्य नारायण
  • 2/10

बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में आद‍ित्य ने कहा 'मुझे लगा कि इस अनाउंसमेंट के लिए ये सही समय है क्योंकि मेरे पास पहले से ही 4 प्रोजेक्ट लाइन में हैं. इसल‍िए मैं शोमेकर्स को यह जानकारी देना चाहता था कि मैं आगे उनके होस्ट‍िंग के ऑफर्स को स्वीकार नहीं कर पाउंगा. मुझे इन्हें रिजेक्ट करने में दुख भी होगा क्योंकि मुझे पहले से कहीं ज्यादा पैसे मिलते थे.'

आद‍ित्य नारायण
  • 3/10

'जब मैंने 18 साल की उम्र में सारेगामापा होस्ट करना शुरू किया था तब मुझे प्रति एप‍िसोड 7500 रुपये मिलते थे. उस वक्त ये मेरे लिए बहुत बड़ी रकम थी और इसल‍िए अब जब वे मेरे पास आते हैं और करोड़ों में ऑफर देते हैं, तो मुझे उन्हें ना कहने में दुख होगा.'

Advertisement
आद‍ित्य नारायण
  • 4/10

आगे उन्होंने टीवी शो होस्ट‍िंग छोड़ने के पीछे कारणों का खुलासा किया. वे कहते हैं 'मैं संगीत से प्यार करता हूं. टीवी इंडस्ट्री ने मुझे शोहरत, दौलत, घर, फार्महाउस या कार हर मायने में बहुत कुछ दिया है, पर संगीत मेरा पहला प्यार होगा और मैं उसके बिना जी नहीं सकता'. 
 

आद‍ित्य नारायण
  • 5/10

'मैं बहुत सारे टीवी शोज में आ चुका हूं पर मैंने संगीत से जुड़े शोज ही लिए हैं. पर दिक्कत ये है कि जबसे मैंने टीवी शोज होस्ट करना शुरू किए हैं लोग भूल गए हैं कि मैं भी एक सिंगर हूं. मैं साल में मुश्क‍िल से 2-3 गाने करता हूं जबकि आप मुझे टीवी पर हमेशा देख सकते हैं.'

आद‍ित्य नारायण
  • 6/10

आगे आद‍ित्य ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा 'आप कह सकते हैं कि इतने सालों तक मैंने टीवी पर जो काम किया उसकी बदौलत आज मैं खुद का म्यूज‍िक लेबल, म्यूज‍िक वीड‍ियोज लॉन्च कर सकता हूं और उसमें खुद ही गा सकता हूं. मैं अब जिंदगी के उस प्वाइंट पर हूं जहां मैं एक कामयाब टीवी पर्सनालिटी से ज्यादा स्ट्रगल‍िंग म्यूज‍िश‍ियन कहलाना पसंद करूंगा.' 

आद‍ित्य नारायण
  • 7/10

इंटरव्यू में आद‍ित्य ने पत्नी श्वेता अग्रवाल संग अपने 11 साल के रिश्ते और पापा उद‍ित नारायण के काम को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा 'मैंने लाइव शोज, रियलिटी शोज कर के बहुत पैसे कमा लिए, आजकल मैं प्रमोशनल सोशल मीड‍िया पोस्ट करके भी पैसे कमा रहा हूं. तो बेस‍िकली, मैंने अपनी लाइफ सिक्योर कर ली है. मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैंने अपने पापा से सारा कुछ लिया है जो उन्होंने कमाया.' 

आद‍ित्य नारायण
  • 8/10

'मेरे पापा अब रिटायरमेंट की उम्र में हैं, वे लगभग 65 साल के हो चुके हैं. मैं चाहता हूं कि वे अपनी कमाई के पैसे रिटायरमेंट के बाद अपनी जिंदगी एंजॉय करने में खर्च करें. पर हां मैं ये कभी नहीं चाहूंगा कि वो अपने पैसे मुझपर ना खर्च करें. उनका आशीर्वाद और प्यार मेरे लिए काफी है.'
 

आद‍ित्य नारायण
  • 9/10

आद‍ित्य ने अपने आगे के प्लान के बारे में कहा 'लंबे समय से मैं प्रोड्क्शन का काम करना चाहता था, एक एंटरटेनमेंट बेस्ड शो जिसकी स्टारकास्ट में मैं भी रहूंगा. उसे प्लान करने में थोड़ा समय लगेगा. पर एक बात श्योर है कि मैं कोई म्यूज‍िक रियलिटी शो प्रोड्यूस नहीं करूंगा, क्योंकि मैंने इस डोमेन में बहुत काम कर लिया है और मैं बहुत सारे दोस्तों को जानता हूं जो ये कर रहे हैं.'  

Advertisement
आद‍ित्य नारायण पत्नी श्वेता के साथ
  • 10/10

उनके काम में श्वेता के जुड़ने के सवाल पर आद‍ित्य ने इनकार कर दिया. वे कहते हैं कि श्वेता उन्हें ज्वॉइन करने में दिलचस्पी नहीं रखती हैं, इसल‍िए वे इंतजार कर रहे हैं कि श्वेता कब अपना मन बदलेगी. 

Advertisement
Advertisement