scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Shamita Shetty संग लड़ाई के बाद Afsana Khan का फूटा गुस्सा, खुद को जड़े थप्पड़-फाड़ी BF की तस्वीर

अफसाना खान
  • 1/10

बिग बॉस 15 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों के लिए खूब फटकार लगाई. हालांकि, सबसे ज्यादा लताड़ इस बार अफसाना खान को सुनने को मिली. 
 

शमिता शेट्टी
  • 2/10

सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में अफसाना खान की एक वीडियो क्लिप दिखाई, जिसमें वो शमिता शेट्टी के साथ बुरी तरह लड़ती हुई दिखाई दीं. अफसाना ने शमिता शेट्टी के लिए बूढ़ी, गंदी औरत समेत कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
 

शमिता शेट्टी
  • 3/10

शमिता शेट्टी भी गुस्से में अफसाना को कहती हैं कि वो शो में सबसे बड़ी झूठी हैं. शमिता की इस बात पर अफसाना उनपर और भड़क जाती हैं और गुस्से में कहती हैं कि तू है कौन और इसके बाद अपनी चप्पल शमिता शेट्टी की तरफ उठाकर फेंकती हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Advertisement
अफसाना खान
  • 4/10

अफसाना शमिता शेट्टी को ऐज शेम भी करती हैं और घटिया औरत कहती हैं. इसके बाद अफसाना विशाल को भी मर्दाना कहकर गलत-गलत बातें बोलती हैं. इतना ही नहीं अफसाना शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन को मरने की बद्दुआएं तक देती हैं. 

अफसाना खान
  • 5/10

अफसाना की बढ़ती बदतमीजी को देखकर शमिता शेट्टी, विशाल कोटियन और जय भानुशाली उनपर काफी गुस्सा करते हुए दिखाई दिए. शमिता कहती हैं कि अफसाना पहले वीक से ही उन्हें टारगेट कर रही हैं और वो काफी बर्दाश्त कर रही हैं. इसके बाद जय भी अफसाना को कहते हैं- जितनी खूबसूरत इसकी आवाज है, उतनी ही घटिया बातें करती है. 
 

अफसाना खान
  • 6/10

लड़ाई में घर का माहौल काफी खराब हो जाता है और अफसाना खुद पर से अपना कंट्रोल खो देती हैं और अपने मुंह पर जोर-जोर से थप्पड़ जड़ने लगती हैं. अफसाना खुद को पीटने के बाद घर का सामान भी फेंकने लगती हैं. पहले वो पानी की बोतल जोर से फेंकती हैं और फिर अपने पास रखा लैंप उठाकर उसे भी जोर से जमीन पर पटकती हैं. 
 

अफसाना खान
  • 7/10

अफसाना का गुस्सा यहीं शांत नहीं होता है. वो जंगल एरिया में जाती हैं और दीवार पर लगा अपने बॉयफ्रेंड का फोटो भी फाड़ देती हैं. इसके बाद अफसाना दीवार में सिर पटकने लगती हैं. तभी प्रतीक, माइशा और निशांत उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं. लेकिन अफसाना किसी के कंट्रोल में नहीं आती हैं.  

अफसाना खान
  • 8/10

अफसाना को मेडिकल रूम में भेजा जाता है. लेकिन वो वहां डॉक्टर के सामने भी जोर-जोर से चिल्ला-चिल्लाकर रोती हैं और दीवार में अपना सिर मारती हैं. मेडिकल रूम में मौजूद डॉक्टर अफसाना को संभालने की कोशिश करते हैं, लेकिन अफसाना उनके भी कंट्रोल में नहीं आती हैं. 

अफसाना खान
  • 9/10

अफसाना के इस बिहेवियर के बाद सलमान खान उन्हें जमकर लताड़ लगाते हैं. सलमान खान अफसाना को बताते हैं कि उन्होंने कितने गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया है. शमिता को बूढ़ा कहने पर भी सलमान अफसाना को फटकारते हैं और कहते हैं कि शमिता 25 साल से खुद के लिए फाइट कर रही हैं, लेकिन जिस तरह का आपका बिहेवियर है, उससे आप 25 दिन भी इंडस्ट्री में नहीं रह सकती हो. 

Advertisement
अफसाना खान
  • 10/10

सलमान की फटकार के बाद अफसाना सभी घरवालों से माफी मांगती हैं और आगे इस तरह का बिहेवियर ना दोहराने की बात कहती हैं. अब देखने वाली बात होगी कि शो में अफसाना अपनी गलतियों से सीखकर अपने बिहेवियर को बेहतर करती हैं या नहीं. 

 

फोटो क्रेडिट- अफसाना खान और शमिता शेट्टी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement