scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस से निकलकर अपने घर न जाकर भारती के घर पहुंचीं जैस्मिन, जानें क्यों?

जैस्मिन भसीन
  • 1/8

एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की जर्नी बिग बॉस से घर खत्म हो गई है. घर में उन्होंने काफी अच्छा वक्त बिताया. उनकी जर्नी रोलर-कोस्टर राइड की तरह रही. बिग बॉस से बेघर होने के बाद जैस्मिन भसीन अपने घर न जाकर भारती सिंह के घर गईं. आइए जानते हैं क्यों.
 

जैस्मिन भसीन
  • 2/8

शो से निकलने के तुरंत बाद जैस्मिन भसीन अपने घर न जाकर हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के घर गईं.  इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जैस्मिन ने कहा- 'बिग बॉस का घर छोड़ने के बाद मैं बहुत सारी चीजों के बारे में सोच रही थी, मेरे गेम को लेकर फैंस के रिएक्शन के बारे में भी.' 

जैस्मिन भसीन
  • 3/8


'मुझे नहीं पता था कि घर के बाहर लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं. इसलिए मैं थोड़ी सा डाउन फील कर रही थी. इसलिए मैंने पहले हर्ष और भारती के घर जाने के बारे में सोचा.'

Advertisement
जैस्मिन भसीन
  • 4/8


जैस्मिन ने कहा- वो मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं. उनसे मिलकर मुझे अच्छा लगा. फिर मैंने छोले-भटूरे और मटन बिरयानी भी खाई. 
 

जैस्मिन भसीन और अली गोनी
  • 5/8


इसके अलावा जैस्मिन भसीन ने बताया कि कौन शो जीत सकता है. जैस्मिन ने कहा- रुबीना अपनी चतुराई और मैनिपुलेटिव स्किल्स की वजह से शो जीत सकती हैं. मैं अली गोनी को भी विनर के तौर पर देखती हूं. अली के पास साफ दिल है और वो अच्छा खेल रहा है. वो भी बराबर स्ट्रॉन्ग है.

जैस्मिन
  • 6/8


राखी सावंत के बारे में बात करते हुए जैस्मिन ने कहा- 'मैंने उन्हें हर्ट नहीं किया. उन्होंने कई बार अपना सिर टेबल पर मारा और खुद को हर्ट किया. और अगर ये मेरी वजह से था तो मैं सॉरी बोलती हूं. मैं ये जानबूझ कर नहीं किया. मैंने उनसे भी माफी मांगी.'
 

जैस्मिन
  • 7/8


'सच कहूं तो उनके साथ रहना आसान नहीं है. एक मिनट के वीडियो और एक घंटे के शो में उन्हें देखना एंटरटेनिंग लगता है. लेकिन 24 घंटे उनके साथ रहना आसान नहीं है. वो बहुत इररिटेटिंग हैं. हर बात पर ड्रामा करती हैं. मैं उनके गेम की निंदा करती हूं. मेरे कैरेक्टर के बारे में बोलकर उन्होंने दिल दुखाया है.'
 

जैस्मिन
  • 8/8

फोटो- जैस्मिन भसीन इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement