scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

हजारों बच्चों के ऑडिशन में हुआ चुनाव, कौन है लीड रोल निभाने वाली 'अहिल्या'

अदिती
  • 1/8

पीरियड ड्रामा पुण्यश्लोक अहिल्याबाई  4 जनवरी यानी आज से टीवी पर आने वाला है. शो में अदिती जलतरे लीड रोल निभा रही है. वो अहिल्याबाई के रोल में हैं. अदिती जलतरे का सिलेक्शन 1000 से भी ज्यादा लड़कियों में से हुआ था, जिन्होंने शो के लिए ऑडिशन दिया. आइए जानते हैं कौन हैं अदिती जलतरे.
 

अदिती
  • 2/8

अदिती ने 2019 में मराठी शो सिंधू से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो कई कमर्शियल में भी नजर आ चुकी हैं. 

अदिती
  • 3/8

वो  'मेरेे साईं' और रूप शो मेें  भी गेस्ट अपीरियंस के तौर पर आ चुकी हैं. वो 10 साल की हैं और महाराष्ट्र से बिलॉन्ग करती हैं. 

Advertisement
अदिती
  • 4/8

शो की बात करें तो अहिल्या के रोल के लिए 1000 से भी ज्यादा लड़कियों ने ऑडिशन दिया था. ऑडिशन का प्रोसेस 8 महीने चला था. ऑडिशन प्रोसेस काफी टफ था. एक्टर्स को कई शॉर्टलिस्टिंग से गुजरना पड़ा, मॉक फोटोशूट हुए.  

अदिती
  • 5/8


शो के डायरेक्टर जैक्सन सेठी ने इस बारे में बात करते हुए कहा- अहिल्याबाई का रोल काफी चैलेंजिंग है, खासतौर पर एक बच्ची के लिए. इसके लिए एक मासूमियत की जरुरत है तो इसे अधिक ऑथेंटिक बनाए. 
 

अदिती
  • 6/8


मुझे लगता है कि अदिति जलतरे के रूप में हमें वो मिला, जिसकी हमें तलाश थी. वो इस रोल के लिए आइडल च्वॉइस हैं. अहिल्याबाई के बचपन के किरदार के लिए वो परफेक्ट है.

अदिती
  • 7/8


शो में अहिल्या और उनके ससुर के जरिए, ससुर और बहू के बीच के मजबूत बॉन्ड को दिखाया जाएगा. शो में अहिल्या की कहानी दर्शाई जाएगी, एक गांव की लड़की से मराठा सम्राट की रानी बनने की कहानी को दिखाया जाएगा. 

अदिती
  • 8/8

फोटो- @aditijaltare

Advertisement
Advertisement