scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी की उम्र पर अक्षरा सिंंह का तंज- 'मेरी आंटी की उम्र की हैं'

अक्षरा सिंह, शमिता शेट्टी
  • 1/8

बिग बॉस ओटीटी के शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग और तंज कसने की किवायद शुरू हो गई है. हर बार की तरह इस बार भी अधिकतर लड़ाई और बहसबाजी किचन के इर्दगिर्द ही आ कर रुक जा रही है. इसके अलावा अक्षरा और शमिता के बीच भी हाल ही में तनातनी हो गई. 

अक्षरा सिंह
  • 2/8

दरअसल शमिता शेट्टी ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वे ग्लूटेन फ्री खाना नहीं खा सकती हैं और बाकी लोग भी इससे परहेज करें. इसी बात पर अक्षरा चिढ़ गईं और उन्होंने शमिता को खरी-खोटी सुना दी.  

अक्षरा सिंह
  • 3/8

अक्षरा ने इस दौरान कह दिया कि किसी को अगर इंग्लिश की चार लाइन आ गई तो इसका मतलब ये नहीं कि वो सुपीरियर हो गया. मगर यहां पर लोग अपने आप को सुपीरियर कहते हैं. अक्षरा का इशारा यहां शमिता की तरफ ही था.

Advertisement
अक्षरा सिंह
  • 4/8

अक्षरा ने कहा कि इस घर में सभी को हिंदी बोलनी चाहिए. यहां पर इंग्लिश का कोई काम नहीं है. इसके अलावा हद तो तब हो गई जब अक्षरा ने ये तक कह दिया कि शमिता शेट्टी उनकी नजर में मौसी की तरह हैं. 

शमिता शेट्टी
  • 5/8

कंटेस्टेंट उर्फी जावेद से बातचीत के दौरान अक्षरा सिंह ने शमिता शेट्टी के बारे में बात करते हुए कहा कि 20 साल से ज्यादा तो उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए हो गया. वो मेरी आंटी की उम्र की हैं. उन्हें अगर मासी कहा जाए तो उनपर परफेक्ट बैठेगा. 

शिल्पा शेट्टी
  • 6/8

अक्षरा कि ये बात सुनकर उर्फी भी हंसने लगीं. उन्होंने भी अक्षरा की हां में हां मिलाई और कहा कि- अपने सीजन में तो हार कर ही गईं ना, क्या कर लिया? बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने बिग बॉस सीजन 3 में पार्टिसिपेट किया था. मगर वे अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी अटेंड करने की वजह से शो से बाहर हो गई थीं. 

शमिता शेट्टी
  • 7/8

बता दें कि शमिता शेट्टी के लिए ये समय मुश्किलों से भरा है. एक तरफ जहां उनकी फैमिली में टेंशन चल रही है वहीं दूसरी तरफ उन्हें बिग बॉस के घर के अंदर भी नए-नए चैलेंजेस फेस करने पड़ रहे हैं. अक्षरा से पहले वे कंटेस्टेंट प्रतीक सेहजपाल से भी उलझती नजर आई थीं. 

शिल्पा शेट्टी संग शमिता शेट्टी
  • 8/8

Photo credit- @shamitashetty_official, @singhakshara

Advertisement
Advertisement