scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शमिता शेट्टी का शो में लास्ट तक रहना फिक्स है, अक्षरा ने लगाया बिग बॉस पर आरोप

अक्षरा सिंह
  • 1/8

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी से बाहर हो चुकी हैं. फिनाले से 2 हफ्ते पहले अक्षरा सिंह अपने कनेक्शन मिलिंद गाबा संग एलिमिनेट हो चुकी हैं. अक्षरा सिंह ने बिहार तक से खास बातचीत में बिग बॉस ओटीटी के अपने सफर के बारे में बताया.

(रिपोर्ट: मानसी रागिनी)

अक्षरा सिंह
  • 2/8

अक्षरा सिंह ने अपने एविक्शन को प्री प्लांड बताया. उनका कहना है कि बीते वीकेंड का वार में उन्हें टारगेट करने वाले ऑडियंस के लोग बिग बॉस की टीम के ही लोग थे. उन्हें शो में जानबूझकर निगेटिव दिखाया गया.

अक्षरा सिंह
  • 3/8

अक्षरा सिंह ने करण जौहर को बायस्ड बताया.अक्षरा ने कहा- वीकेंड के वार में सबसे ज्यादा एक्सपोजर शमिता शेट्टी को मिलता था. उनकी बातों और बिहेवियर से ऐसा लगता था कि ये 4 लोग हैं जो आखिर तक जाने वाले हैं. उन्हें ज्यादा तवज्जो दी जाती थी. करण की बातों से ऐसा लगता था.
 

Advertisement
अक्षरा सिंह
  • 4/8

जिन्हें शो में ज्यादा तवज्जो दी जा रही, उनके नाम बताते हुए अक्षरा ने शमिता शेट्टी, राकेश बापत का नाम लिया. अक्षरा का कहना है कि शमिता का शो में आखिर तक रहना फिक्स्ड है. शमिता हमेशा ग्रुप में खेलती थी. वे बहुत शॉर्प हैं.

अक्षरा सिंह
  • 5/8

अक्षरा ने बिग बॉस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस इस वजह से कि आपने 4 लोगों का नाम सलेक्ट कर रखा है. आप उसे कैसे शो से बाहर निकाल सकते हो जो शो में अच्छा कर रहा हो. अक्षरा ने अपने एविक्शन को गलत और प्री प्लान्ड बताया. 
 

अक्षरा सिंह
  • 6/8

अक्षरा का मानना है कि यूपी, बिहार के लोगों को कम आंका जाता है. वे लोग कहते थे- अरे ये तो हिंदी में बात करती है, अरे ये तो भोजपुरी में बात करती है, अरे इसे तो इंग्लिश नहीं आती है. हमारी सभ्यता है हिंदी में बात करना. मैं हिंदी में बात करके मैं खुद को क्लासी दिखाती हूं.

अक्षरा सिंह
  • 7/8

अक्षरा ने शमिता को निशाने पर लिया. उन्होंने शमिता को डोमिनेटिंग बताया. वे कहती हैं- वे बस क्लास दिखाती हैं लेकिन वो है कुछ और. वो बहुत स्मार्ट और डोमिनेटिंग हैं.

अक्षरा सिंह
  • 8/8

अक्षरा सिंह ने नेहा भसीन के गेम पर भी सवाल उठाए. अक्षरा ने प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, मूस जट्टाना, दिव्या, मिलिंद गाबा के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की. अक्षरा ने कहा कि मिलिंद और वे बेहद अच्छे दोस्त हो गए हैं. वे दोनों साथ में काम करेंगे.
 

Advertisement
Advertisement