scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT: अक्षरा सिंह ने नेहा भसीन को कहे अपशब्द, सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

नेहा भसीन
  • 1/8

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' सभी का मनोरंजन कर रहा है. हर रोज इस शो में नई बॉन्डिंग और दोस्ती होती नजर आ रही है. हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में नेहा भसीन को-कंटेस्टेंट जीशान खान संग अक्षरा सिंह द्वारा पास किए कमेंट को लेकर बात करती नजर आईं. 

नेहा भसीन
  • 2/8

दरअसल, अक्षरा सिंह ने नेहा भसीन को कुछ अपशब्द कहे, जिसके बाद सिंगर ने कहा कि मैं शादीशुदा हूं, आप ऐसा मत बोलिए. नेहा का कहना है कि प्रतीक सहजपाल संग उनकी बॉन्डिंग पूरी तरह से प्लेटोनिक है. 

नेहा भसीन
  • 3/8

इसके साथ ही नेहा ने मुद्दा उठाया कि अक्षरा सिंह ने जब यह अपशब्द कहे तो किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया. यहां तक कि मिलिंद गाबा तक ने कुछ नहीं कहा. सोमवार को बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को कहा कि वह पूरी तरह से अकेले हैं और अपनी मर्जी से कनेक्शन्स बना सकते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

Advertisement
नेहा भसीन
  • 4/8

अक्षरा अपने पुराने कनेक्शन प्रतीक के साथ ही रहना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने अक्षरा को नहीं नेहा को चुना. इसके बाद अक्षरा ने मिलिंद गाबा संग अपना कनेक्शन बनाया. जीशान संग बात करते हुए नेहा ने कहा कि कहीं न कहीं अक्षरा मुझे ब्लेम कर रही हैं, इसीलिए उन्होंने मुझे पुरुषों को चुराने वाली महिला बताया. 

नेहा भसीन
  • 5/8

नेहा ने आगे कहा कि सुनिए, मैं शादीशुदा हूं, ओके. और मैंने कभी प्रतीक के साथ यहां रोमांटिक चीजें बनाई नहीं हैं. मैं हमेशा से ही अपनी दोस्ती को लेकर उसके साथ काफी ओपन नजर आई हूं. मैं तुम्हारे साथ भी अपनी दोस्ती को लेकर काफी ओपन हूं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bigg Boss 15 (@biggboss15s)

नेहा भसीन
  • 6/8

नेहा कहती सुनाई दीं कि मैंने तुम्हारी बॉन्डिंग को लेकर काफी मस्ती-मजाक किया है, लेकिन क्या कभी मैं तुम्हारे पास आई या उसके पास गई. 

नेहा भसीन
  • 7/8

नेहा आगे कहती हैं कि किसी ने भी मेरा स्टैंड नहीं लिया इस बात में आज. गाबा तक कुछ नहीं बोले, बल्कि वह हंस रहे थे. 

नेहा भसीन
  • 8/8

बिग बॉस ओटीटी ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है उसमें अक्षरा, नेहा से कहती नजर आ रही हैं कि जिस तरीके से आप मेरे कनेक्शन के साथ थीं, मैं आपके कनेक्शन के साथ वैसी नहीं थी. जहां-जहां लगा आपको तकलीफ होगी, वहां-वहां गाबा से मैंने एक हाथ की दूरी बनाकर रखी. इस बात पर नेहा ने अक्षरा से कहा कि यह चीज कैमरा को तय करने दो.

Advertisement
Advertisement