बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही चर्चित टीवी शो मैन वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे. शो के प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिए गए हैं और वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन डिस्कवरी प्लस पर ये खास एपिसोड प्रसारित भी हो चुका है. टीवी पर ये एपिसोड 14 सितंबर पर प्रसारित होगा.
शो में अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स ने साथ में जमकर मस्ती की. एक तरफ जहां बेयर ने अक्षय कुमार को हाथी के गोबर से बनी चाय पिलाई वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार ने बेयर ग्रिल्स को भारत के मशहूर गोंद के लड्डू खिलाए.
हालांकि अक्षय कुमार बेयर को ये लड्डू खिलाते वक्त ये चेतावनी देना नहीं भूले कि इन्हें बहुत सीमित मात्रा में खाना चाहिए.
अक्षय ने बेयर के आगे गोंद के लड्डुओं का डिब्बा खोला और उन्हें बताया कि इन्हें पेड़ों से निकलने वाले गोंद से बनाया जाता है.
अक्षय ने बताया कि उनके आयुर्वेदिक डॉक्टर ने उन्हें ये लड्डू खाने को कहा है. अक्षय ने बेयर को बताया कि ये लड्डू बहुत सावधानी से खाए जाने चाहिए क्योंकि ये गर्म होते हैं.
उन्होंने बेयर को एक किस्सा भी सुनाया कि उनके एक डायरेक्टर ने बहुत से लड्डू खा लिए थे और फिर अगले दिन उन्हें खून के दस्त हो गए थे.