scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

लाइट, मिरर, प्लाट्ंस से सजा Avneet Kaur का रूम, अंदर से कैसा दिखता है? PHOTOS

अवनीत कौर
  • 1/8

अलादीन फेम अवनीत कौर इंटरनेट सेंशेसन बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 28 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कम उम्र में वो कामयाबी के जिस शिखर पर पहुंच चुकी हैं. वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. 

अवनीत कौर
  • 2/8

अवनीत कौर हमेशा सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज और फोटोज के जरिये फैंस से कनेक्शन बनाये रखती हैं. इस बार उन्होंने फैंस को अपने रूम का टूर कराया है. 

अवनीत कौर रूम
  • 3/8

अवनीत कौर ने अपने रूम को लाइट्स और मिरर से डेकोरेट किया हुआ है. अवनीत कौर की कलरफुल लाइफ की तरह उनका रूम भी काफी कलरफुल है. एक्ट्रेस ने छोटी-छोटी चीजों से जिस तरह रूम को सजाया है. वो काबिल-ए-तारीफ है. 

Advertisement
अवनीत कौर रूम
  • 4/8

एक्ट्रेस ने रूम में पॉजिटिविटी बनाये रखने के लिये दीवारों को प्लांट्स और किताबों से सजाया हुआ है. इसके साथ ही वॉल पर लाइफ इज गुड लिखी हुई लाइट भी लगाई है. अवनीत कौर के रूम में रखी किताबों से एक चीज साफ है कि उन्हें बुक रीडिंग करना बेहद पसंद है. 

अवनीत कौर रूम
  • 5/8

अवनीत के बेड साइड स्टेशन पर लाइट्स, कैंडल मग, लैपटॉप, कैलेंडर, किताबें, एक डायरी और पौधें रखे हैं. एलईडी लाइट्स में लिखा 'LOVE' दिखाता है कि वो अपनी लाइफ में एक बेहद पॉजिटिव इंसान हैं. 
 

अवनीत कौर रूम
  • 6/8

एक्ट्रेस के रूम में मैचिंग के पर्दे भी लगे हुए हैं. उन्होंने अपने रूम को इतना परफेक्टली सजाया है कि पहली नजर में कमरा देख कर उसपर निगाहें टिक जायें. उनके रूम से उनकी चॉइस के बारे में भी पता चल रहा है. 

अवनीत कौर रूम
  • 7/8

दुनिया के किसी भी कोने में रहो, लेकिन सुकून अपने ही रूम में आकर मिलता है. अवनीत कौर के रूम में वो हर चीज है, जिसे देख कर दिल को काफी तसल्ली मिले. इतने कलरफुल रूम में जाने के बाद वहां से आने का मन ही नहीं करेगा. 

अवनीत कौर रूम
  • 8/8

अवनीत कौर अपनी स्टाइलिंग के लिये काफी पॉपुलर हैं. फैंस को अपने रूम का टूर कराके उन्होंने सच में बड़ा सरप्राइज दिया है. अगर एक शब्द में उनके रूम की तारीफ करनी हो, तो हम यही कहेंगे कि मैजिकल. आपको अवनीत के रूम का टूर करके कैसा लगा. 

PHOTOS: Avneet Kaur Instagram

Advertisement
Advertisement