अलादीन फेम एक्ट्रेस अवनीत कौर हैप्पी स्पेस में हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 20 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
केक कट करते हुए अवनीत ने कैंडिड पोज दिए. उन्होंने डांस भी किया. अवनीत कौर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके इंस्टा रील्स खूब वायरल होते हैं.
19 साल (13 अक्टूबर 2001) की अवनीत कौर ने टीवी की पॉपुलर बहूओं जैसे हिना खान (12.6m), रुबीना दिलैक (4.8m), रश्मि देसाई (4.4m), देवोलीना भट्टाचार्जी (2.2m), दिव्यांका त्रिपाठी (14.5m), श्वेता तिवारी (2.2m) को इंस्टाग्राम फॉलोइंग में काफी पीछे छोड़ दिया है.
अवनीत के करियर की बात करें तो उन्होंने डांस शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर से शुरुआत की थी. वो सेमी फिनाले से पहले आउट हो गई थी. इसके बाद उन्होंने डांस के सुपरस्टार्स में हिस्सा लिया.
उन्होंने 2012 में लाइफ ओके के चैनल मेरी मां से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने झिलमिल का रोल निभाया. इसके बाद वो टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं में दिखीं. उन्होंने कलर्स के डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा में भी हिस्सा लिया.
अवनीत ने सावित्री, एक मुट्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी, अलादीन: नाम तो सुना होगा, किचन चैम्पियन जैसे कई बेहतरीन शोज में काम किया. शो अलादीन से उन्हें जबरदस्त नेम-फेम मिला.
2014 में उन्होंने रानी मुखर्जी की मर्दानी से फिल्मी करियर शुरू किया. वो करीब करीब सिंगल, एकता और मर्दानी 2 में भी नजर आईं.
अवनीत ने वेब सीरीज Babbar Ka Tabbar में भी काम किया है. इसके अलावा वो कई सारे म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रही हैं.