scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शादी की प्लानिंग कर रहे अली-जैस्मिन, कहा मां-बाप नहीं माने तो...

अली गोनी-जैस्मिन भसीन
  • 1/8

बिग बॉस 14 में अली गोनी और जैस्मिन भसीन का रिलेशन इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. घर के अंदर सभी उनके रिलेशनश‍िप पर मजे लेते रहते हैं. जैस्मिन और अली भी अब अपने रिश्ते को खुलकर जाहिर करते हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक एक-दूसरे से प्यार का इजहार नहीं किया पर इशारों ही इशारों में ये सब बातें देखने को मिली. पिछले एप‍िसोड में जैस्मिन और अली को शादी की प्लानिंग करते हुए देखा गया. 

अली गोनी-जैस्मिन भसीन
  • 2/8

शादी के प्लान की शुरुआत राखी सावंत करती हैं. राखी सावंत, अली से पूछती हैं कि क्या वो जैस्मिन से शादी करेंगे. इसपर जवाब देते हुए अली कहते हैं हां करेंगे, पर मां-पापा की मर्जी के ख‍िलाफ नहीं. अगर उनके मम्मी-पापा को इस शादी से कोई ऐतराज नहीं होगा तो वे जैस्मिन से शादी कर लेंगे. इसके अलावा जैस्मिन के मम्मी-पापा की रजामंदी भी जरूरी है. 

अली गोनी-जैस्मिन भसीन
  • 3/8

इतने में जैस्मिन भी वहां आ जाती है और उसका भी यही जवाब रहता है. जैस्मिन कहती है कि उसके मम्मी-पापा को इस शादी के लिए जरूर मान जाएंगे. और अगर वे नहीं मानते हैं तो वह अली से शादी नहीं करेगी. 
 

Advertisement
अली गोनी-जैस्मिन भसीन
  • 4/8

अली भी कहते हैं कि जैस्मिन के मम्मी-पापा अगर ना कर दें तो वह कभी जैस्मिन से शादी नहीं करेगा. बल्क‍ि जैस्मिन के दिल में नफरत पैदा करने के लिए किसी और से शादी कर लेगा. 
 

अली गोनी-जैस्मिन भसीन
  • 5/8

कुल मिलाकर जैस्मिन और अली एक-दूसरे से शादी के लिए तैयार हैं बशर्ते दोनों के पैरेंट्स को कोई आपत्त‍ि ना हो. अगर दोनों में से किसी एक के भी पैरेंट शादी के लिए इनकार करते हैं तो दोनों अलग हो जाएंगे. 
 

अली गोनी-जैस्मिन भसीन
  • 6/8

जैस्मिन और अली की यह क्यूट बॉन्ड‍िंग टीवी पर लोगों को खूब पसंद आ रही है. लोग दोनों के बीच दोस्ती और प्यार वाले रिलेशनश‍िप को एंजॉय कर रहे हैं. बिग बॉस के घर में भी सभी अली और जैस्मिन के इस रिश्ते पर मजे लेते रहते हैं. 
 

अली गोनी-जैस्मिन भसीन
  • 7/8

शो के होस्ट सलमान खान ने भी जैस्मिन और अली की टांग खींची थी. अली के सामने कई बार जैस्मिन को प्रपोज करने का मौका आया, पर वो हर बार शर्माते हुए इसे टाल गए. एक दफा अली ने जैस्मिन से प्रपोज करने के लिए कह दिया था. उन्होंने कहा कि इस बार लड़की पहले प्रपोज कर ले. 
 

अली गोनी-जैस्मिन भसीन
  • 8/8

बिग बॉस में दोनों के बीच चल रहे इस खास रिश्ते को अभी तक दोनों ने दोस्ती ही बताया है. उनका कहना है कि वे दोनों दोस्त से बढ़कर हैं, पर एक-दूसरे के लव पार्टनर हैं, ये बात नहीं कबूली. अली, जैस्मिन को हर बार सही गाइड करते हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं. वहीं जैस्मिन भी अली की बातों को मानती हुई देखी गई हैं. 

Advertisement
Advertisement