scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

भड़के अली, बिग बॉस की प्रॉपर्टी तोड़ने की कोशिश, बोले- शो से निकाल दें

अली गोनी
  • 1/8

बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए अली गोनी का अपकमिंग एपिसोड में एग्रेसिव साइड दिखने वाला है. इससे पहले अली का ऐसा रूप शायद ही कभी दर्शकों ने देखा होगा. अली ने गुस्से में बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने तक की कोशिश की.

अली गोनी
  • 2/8

शो के नए प्रोमो में अली गोनी को काफी गुस्से में दिखाया गया है. क्योंकि उन्हें क्वारनटीन में एक अलग कमरे में बंद रखा गया है. अली वीडियो में अपने रूम की ग्लास के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करते दिखे.
 

अली गोनी
  • 3/8

बिग बॉस हाउस की प्रॉपर्टी तोड़ने की कोशिश अली करते हैं. हालांकि अली को किस बात पर इतना गुस्सा आया ये अभी मालूम नहीं है. लेकिन वीडियो में अली बिग बॉस पर भी भड़कते दिखे हैं.

 

 

Advertisement
अली गोनी
  • 4/8


अली कहते हैं माइक नहीं पहनेंगे और वो अपने रूम में रखी सभी चीजों को तोड़ देंगे. अली ने कहा- ना माइक पहनूंगा, ना खाना खाऊंगा. मैं कसम खाता हूं कि मैं तोड़ दूंगा एक एक सीट यहां पर अभी.

अली गोनी
  • 5/8

इसके बाद गुस्से में बैठे अली कहते हैं- जो उखाड़ना है उखाड़ने दें. शो से निकालना है निकाल दें. अली का ये रूप देख वहां मौजूद सभी घरवाले हैरान हैं. जैस्मिन भी अली को इस कदर गुस्से में देख शॉक्ड हैं. 

अली गोनी
  • 6/8

अली अभी तक काफी शांति और सूझ-बूझ के साथ खेल रहे थे. लेकिन फिर एकदम से ऐसा क्या हुआ कि अली का पारा चढ़ गया, ये तो सोमवार रात का एपिसोड देखने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
 

अली गोनी
  • 7/8

अली शो में काफी दमदार नजर आ रहे हैं. शो में जैस्मिन भसीन को वे पहले से जानते हैं. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. अली और जैस्मिन के बीच अफेयर की भी खबरें हैं. लेकिन वो एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताते हैं.

अली गोनी
  • 8/8

PHOTOS: ALY GONI INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement