scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कौन है Karishma Tanna का होने वाला दूल्हा वरुण बंगेरा? जिसके साथ एक्ट्रेस लेंगी सात फेरे

करिश्मा तन्ना
  • 1/10

बॉलीवु़ड और टीवी गलियारों में शादियों की धूम है. हर दूसरा सेलेब्रिटी शादी कर रहा है. 2021 में कई एक्ट्रेसेज ने सात फेरे लिए. साल तो खत्म होने को आ रहा लेकिन शोबिज में शादियों पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा. 2022 भी बिग फैट वेडिंग्स के नाम रहने वाला है. टीवी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस या कहे नागिन फेम करिश्मा तन्ना अगले साल शादी करने वाली हैं.

करिश्मा तन्ना
  • 2/10

लंबे समय से शादी की अटकलों के बीच करिश्मा तन्ना की वेडिंग डेट भी रिवील हो गई है. चर्चा है करिश्मा तन्ना 5 फरवरी 2022 को अपने मंगेतर वरुण बंगेरा संग शादी करेंगी. हालांकि अभी शादी को लेकर एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. करिश्मा की शादी हो रही होगी तो जल्द कंफर्म भी हो जाएगी. उससे पहले जानते हैं उनके होने वाले दूल्हे वरुण बंगेरा के बारे में.

करिश्मा तन्ना
  • 3/10

करिश्मा के मंगेतर वरुण शोबिज इंडस्ट्री से नहीं हैं. वे रियल स्टेट बिजनेसमैन हैं. वे मुंबई से हैं. वरुण की Linkedin प्रोफाइल के मुताबिक, वे VB Corp में काम करते हैं. 

Advertisement
करिश्मा तन्ना
  • 4/10

वरुण इस कंपनी के साथ साल 2010 से जुड़े हुए हैं. वे इस कंपनी के डायरेक्टर हैं. उन्होंने कनाडा की ओटावा स्थित Carlton यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है. 

करिश्मा तन्ना
  • 5/10

वरुण बंगेरा इंस्टाग्राम पर एक्टिव है. उन्होंने अपने अकाउंट को प्राइवेट किया हुआ है.  वरुण के इंस्टा पर 413 फॉलोअर्स हैं. वे फेसबुक पर भी हैं लेकिन कम एक्टिव रहते हैं. 

करिश्मा तन्ना
  • 6/10

इस साल 12 नवंबर को वरुण और करिश्मा के सगाई करने की खबरें हैं. दोनों ने सगाई के फंक्शन को प्राइवेट रखा. करिश्मा ने अभी तक वरुण संग अपने रिलेशन को पब्लिक नहीं किया है. 

करिश्मा तन्ना
  • 7/10

सगाई के बाद वरुण ने करिश्मा तन्ना के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. करिश्मा ने केक की फोटो शेयर की थी. जिसमें congratulations लिखा हुआ था. करिश्मा तन्ना की शादी की खबर को लेकर फैंस खासे एक्साइटेड हैं.

करिश्मा तन्ना
  • 8/10

चर्चा है कि दोनों डेढ़ साल पहले अपने कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. इसके बाद उन्होंने डेट करना शुरू किया. वैसे वरुण करिश्मा तन्ना का पहला प्यार नहीं हैं. करिश्मा के टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को भी डेट करने की खबरें रही हैं. करिश्मा एक्टर और मॉडल उपेन पटेल संग रिलेशनशिप में रही हैं. दोनों बिग बॉस 8 में मिले थे. वहीं उनका प्यार परवान चढ़ा.

करिश्मा तन्ना
  • 9/10

रिपोर्ट्स हैं कि करिश्मा तन्ना की 4 फरवरी को मेहंदी और संगीत फंक्शन, 5 फरवरी को हल्दी और शादी होगी. 6 फरवरी को कपल अपने खास दोस्तों को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देगा. फैंस को करिश्मा तन्ना को दुल्हन के लिबास में देखने की जबरदस्त एक्साइटमेंट है.

Advertisement
करिश्मा तन्ना
  • 10/10

PHOTOS: Karishma Tanna Instagram

Advertisement
Advertisement