scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शादी, प्रेग्नेंसी से लेकर इंडस्ट्री को दोगला बताकर छोड़ा शोबिज, आज कहां हैं ये एक्ट्रेस?

मोहिना कुमारी, अनघा भोसले
  • 1/10

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि 'अनुपमा' में नंदिनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनघा भोसले ने शो को अलविदा कह दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं वह शोबिज छोड़ चुकी हैं. एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अनघा ने यह जानकारी दी थी. साथ ही बताया था कि वह स्पीरिचुएलिटी के रास्ते जाना चाहती हैं. ऐसे में उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कहना होगा. अनघा इकलौती एक्ट्रेस नहीं, जिन्होंने शोबिज को अलविदा कहा है. कई नामी चेहरे हैं जो अब इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं. प्रेग्नेंसी, शादी, पति के विदेश में रहने, इंडस्ट्री को दोगला बताकर कई एक्ट्रेसेस ने शोबिज की राह को छोड़ा है. आइए जानते हैं कि आखिर ये एक्ट्रेसेस आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं. 

श्वेता साल्वे
  • 2/10

'हिप हिप हुर्रे' एक्ट्रेस श्वेता साल्वे गोवा में रह रही हैं. इनका एक रेस्त्रां हैं. पति स्टाइलिस्ट हैं. इनके पति की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है. सोशल मीडिया पर श्वेता अक्सर पर्सनल लाइफ की कुछ झलकियां देती नजर आती रहती हैं. 

अनघा भोसले
  • 3/10

अनघा ने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा था कि राजनीति, बुरा कॉम्पिटिशन, हमेशा अच्छे दिखने का प्रेशर के कारण उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ा है. साथ ही यहां के लोगों को उन्होंने दोगला बताया है. अनघा, भगवान कृष्ण को मानती हैं. वह पुणे जाकर स्पीरिचुएलिटी का रास्ता अपनाना चाहती हैं. 

Advertisement
मिहीका वरमा
  • 4/10

'ये हैं मोहब्बतें' फेम मिहीका ने भी शादी के बाद शोबिज को अलविदा कह दिया. यूएस बेस्ड एनआरआई आनंद कपाई संग इन्होंने शादी रचाई. बेटे और पति संग मिहीका कई फोटोज शेयर करती नजर आती हैं. शादी के बाद मिहीका ने अपना एमबीए भी पूरा कर लिया है. 

रिशिका मिहानी
  • 5/10

रिशिका मिहानी टीवी का जाना-माना चेहरा हैं. साल 2022 में इन्होंने अपने जीवन की नई शुरुआत की है. यह दुबई शिफ्ट हो चुकी हैं. वहां, यह फुल टाइम रियल स्टेट कंसल्टेंट हैं. नए करियर की शुरुआत को लेकर रिशिका काफी एक्साइटेड हैं. 

सौम्या सेठ
  • 6/10

'नव्या' शो से मशहूर हुईं सौम्या सेठ भी शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. यूएस में यह रहती हैं. साल 2019 में इनका तलाक हुआ. इनका एक बेटा है एडन. सौम्या इस समय यूएस में रियल स्टेट एजेंट हैं. 

मोहिना कुमारी
  • 7/10

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी पेशे से एक कोरियोग्राफर और डांसर हैं. पॉलिटीशियन और बिजनेसमैन सुयेश रावत संग शादी रचाने के बाद मोहिना ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. वह देहरादून में रह रही हैं. रेवा की यह प्रिंसेस हैं. इस समय वह प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. फैन्स को सोशल मीडिया पर एंटरटेन करती रहती हैं. 

आशका गोरड़िया
  • 8/10

टीवी पर आशका गोरड़िया ने कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स किए हैं. एक्टिंग करियर छोड़ने के बाद आशका ने खुद का कॉस्मेटिक ब्रैंड शुरू किया. गोवा में आशका पति संग रहती हैं. यह एक योग टीचर हैं. इनका खुद का एक योग स्कूल है. 

सना खान
  • 9/10

कोरियोग्राफर मेलविस लुइस के साथ ब्रेकअप के बाद सना खान ने भी शोबिज को अलविदा कह दिया. इन्होंने भी धर्म का रास्ता अपनाया. इस न्यूज को सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया था. सना ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट में बताया था कि वह शोबिज की राह छोड़ रही हैं और ह्यूमैनिटी के रास्ते को अपना रही हैं. उस रास्ते को अपना रही हैं जो अल्लाह की ओर जाती है. अनस सइद संग सना ने निकाह किया. बता दें कि अनस एक ब्यूटी, कॉस्मेटिक, पर्सनल केयर, क्लोदिंग लाइन के मालिक हैं. इनका एक वेलफेयर फाउंडेशन भी है.

Advertisement
अदिती मलिक
  • 10/10

एक्टर मोहित मलिक से शादी के बाद अदिती ने एक्टिंग करियर पर ब्रेक लगा दिया. एकबीर के मोहित और अदिती पेरेंट्स हैं. एक्टिंग छोड़ने के बाद वह खुद का रेस्त्रां खोलना चाहती थीं. अदिती ने ऐसा किया भी. आज इनके तीन रेस्त्रां हैं. टीवी कमर्शियल्स और इंस्टाग्राम पर अदिती काफी एक्टिव रहती हैं. 

Advertisement
Advertisement