टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में मानो बहार सी आ गई है. इंडस्ट्री के सितारे इस साल बच्चों का स्वागत कर रहे हैं तो वहीं कुछ तैयारी में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में अब नागिन एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी का नाम भी जुड़ गया है. काफी समय से खबरें आने के बाद आखिरकार अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने फैन्स को खुशखबरी दे दी है.
अनीता और रोहित ने एक बेहद क्यूट वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर ऐलान किया है कि वे माता-पिता बनने वाले हैं. अनीता ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि अब वो दो से तीन होने जा रहे हैं. उन्होंने एक हार्ट इमोजी + हार्ट इमोजी= तीन हार्ट इमोजी का इस्तेमाल करते हुए बताया कि उनके घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है.
इस वीडियो में अनीता और रोहित अपने रिश्ते को दिखा रहे हैं. कैसे उनका रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था. फिर दोनों को प्यार हुआ, दोनों ने शादी की और अब अनीता प्रेग्नेंट हैं. बता दें कि अनीता हसनंदानी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वे जल्द ही एक बेबी प्लान करेंगी.
अनीता की बेबी प्लानिंग की बात के बाद से खबरें आनी शुरू हो गई थी कि वे प्रेग्नेंट हैं. हालांकि अनीता ने इन ख़बरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. अब सभी के सामने साफ है कि अनीता और रोहित सहित में बेबी प्लानिंग कर चुके हैं और मां-बाप के रोल को निभाने के लिए तैयार हैं.
मालूम हो कि रोहित रेड्डी और अनीता हसनंदानी की मुलाकात कॉमन दोस्तों की वजह से हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और कुछ ही समय में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था.
अनीता और रोहित की शादी 2013 के अक्टूबर में गोवा में हुई थी. शादी के सात साल बाद अब ये जोड़ी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं.