एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने फरवरी 2021 में बेटे आरव को जन्म दिया. मां बनने के बाद वो हैप्पी स्पेस में हैं. अब अनीता 40 साल की हो गई हैं. उन्होंने लॉकडाउन बर्थडे सेलिब्रेट किया. अनीता के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज वायरल है.
अनीता ने पति रोहित संग बर्थडे सेलिब्रेट किया. वीडियो शेयर करते हुए अनीता ने लिखा- लॉकडाउन बर्थडे 2021. अनीता की बर्थडे पार्टी काफी स्पेशल रही.
कुछ फोटोज में अनीता और रोहित रोमांस करते नजर आ रहे हैं. रोहित पत्नी अनीता को गुलाब देते भी नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है.
इसके अलावा अनीता ने केक और गिफ्ट की वीडियो भी शेयर की है. वीडियो पर स्टार्स कमेंट कर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. माही विज ने लिखा- हैप्पी बर्थडे आरव की मम्मी.
बता दें कि रोहित रेड्डी ने भी पत्नी अनीता को बर्थडे विश किया है. रोहित और अनीता के बीच शानदार बॉन्डिंग है. दोनों की लवी-डवी पिक्चर्स वायरल होती रहती हैं.
इन दिनों दोनों अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. आरव का जन्म 9 फरवरी को हुआ था. रोहित ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी.
अनीता ने साल 2013 में रोहित रेड्डी संग शादी की थी. एक्ट्रेस टीवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी कई सारी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.