'कभी सौतन कभी कभी सहेली' फेम अनीता हस्सनंदनी रेड्डी एक्टिंग में वापसी को तैयार हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने ने ऑडिशन देना भी शुरू कर दिया है.
9 फरवरी 2021 को अनीता हस्सनंदनी ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने आरव रखा. डिलीवरी के करीब डेढ़ साल बाद अनीता ने काम पर लौटने का प्लान बनाया है. पर ये उनके लिये उतना आसान नहीं है, जितना कि दूर से लोगों को लगता है.
अनीता हस्सनंदनी ने अपने कमबैक को लेकर एक पोस्ट शेयर की है. तस्वीरों में व्हाइट कलर का कुर्ता पहने अनीता गोद में अपने बेटे को लिये हुए दिख रही हैं. बेटे के साथ फोटोज पोस्ट करते हुए अनीता ने कैप्शन में बताया है कि डिलीवरी के बाद उनके लिये वापस से काम पर आना काफी चैलेंजिंग हो रहा है.
कैप्शन में एक्ट्रेस लिखती हैं, ऑडिशन पर जाने से पहले मेरे बेटे साथ कुछ peekaboo लम्हे. एक्टर्स का स्ट्रगल रियल होता है. कभी नहीं सोचा था कि प्रेग्रेंसी के बाद वापस काम करने में इतनी दिक्कत होगी. क्या कहूं... मुझे शुभकामनाएं दें, ताकि मैं शुरुआत से शुरू कर सकूं.
अनीता ने अपने छोटे से कैप्शन से ये बता दिया कि मां बनने के बाद उनकी लाइफ काफी बदल गई है. छोटे से बच्चे को छोड़कर ऑडिशन पर जाना उनके लिये कितना टफ है, ये शायद उनके सिवा कोई और नहीं समझ सकता.
एक्ट्रेस के पोस्ट से ये तो पता चल गया कि 'कभी सौतन कभी कभी सहेली' की तनु की लाइफ काफी बदल चुकी है. वैसे सिर्फ लाइफ ही क्यों बीते कुछ सालों में उनकी पर्सनैल्टी में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
अनीता ने 1998 में इधर उधर सीरियल से टीवी डेब्यू किया था. शो में उन्होंने अनुष्का का रोल निभाया था. पर बतौर एक्टर उन्हें रियल पहचान एकता कपूर के शो 'कभी सौतन कभी कभी सहेली' ने दी.
इसके बाद उन्होंने टीवी पर क्या हादसा क्या हकीकत, ये है मोहब्बतें, नागिन 4 और नागिन 5 जैसे कई पॉपुलर शोज किये. टीवी सीरियल्स के अलावा अनीता ने ताल, कोई आप सा, कुछ तो है, कृष्णा कॉटेज, और रागिनी MMS 2 समेत कई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन बात नहीं बनी. इसलिये उन्होंने फिर से टीवी की ओर रुख किया.
प्रेग्रेंसी के दौरान बहुत बार ये खबरें आईं कि वो अनीता इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. पर ऐसा नहीं था. अनीता ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये ये क्लीयर कर दिया कि वो एक्टिंग नहीं छोड़ रही हैं. बस बेटे की केयर करने के लिये काम से ब्रेक ले रही हैं. देखिये एक्ट्रेस अपनी बातों पर एकदम खरी उतरीं और मैटरनिटी ब्रेक के बाद वो फिर से करियर की नई शुरूआत करने को तैयार हैं.
PHOTOS: Anita Hassanandani Reddy Instagram