नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी शादी के सात साल बाद मां बनने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में एक प्रमोशनल वीडियो में बेबी प्लानिंग को लेकर चर्चा की. इससे पहले अनीता ने एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का हिंट दिया था. और अब उन्होंने इसे कंफर्म करते हुए बेबी बंप के साथ फोटो भी शेयर किए हैं.
अनीता ने फोटोज का एक एल्बम ही शेयर किया है. इनमें चार तस्वीरें हैं जिसमें चौथी तस्वीर में अनीता का बेबी बंप देखा जा सकता है. बाकी फोटोज नॉर्मल लग रही है और उनका बेबी बंप भी नजर नहीं आ रहा है.
फैंस पर किए इस ट्रिक के बारे में बताते हुए अनीता ने लिखा- 'मैंने चार बार अपना बेबी बंप कन्सील (मेकअप के जरिए किसी चीज को छिपाना) करने की कोशिश की और आपको बुद्धू बनाने में थोड़ी कामयाब भी हो गई.'
वहीं बेबी प्लानिंग को लेकर उन्होंने एक प्रमोशनल वीडियो में बताया कि सात साल बाद वे मां बन रही हैं. अनीता ने कहा कि वे और उनके पति रोहित रेड्डी 10 साल से साथ हैं और उनकी शादी को 7 साल हो चुके हैं. लेकिल 2020 में उन्होंने फाइनली बेबी के लिए पूरी तरह से तैयार थे.
इससे पहले अनीता और रोहित ने एक वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर पेरेंट्स बनने का हिंट दिया था. अनीता ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि अब वो दो से तीन होने जा रहे हैं. उन्होंने एक हार्ट इमोजी + हार्ट इमोजी= तीन हार्ट इमोजी का इस्तेमाल करते हुए बताया था कि उनके घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है.
अनीता और रोहित के रिलेशन की बात करें तो उनकी मुलाकात कॉमन दोस्तों की वजह से हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और कुछ ही समय में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 2013 में शादी करने का फैसला कर लिया.
उनकी शादी 2013 अक्टूबर में गोवा में हुई थी. शादी के सात साल बाद अब ये जोड़ी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.