scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अनिता हसनंदानी की शादी के 7 साल, रोमांटिक अंदाज में किया सेलिब्रेट

पति संग अनिता
  • 1/8

टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी के रिश्ते की चर्चा होते रहती है. दो अलग-अलग फील्ड से होने के बाद भी दोनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब वेडिंग एनिवर्सरी पर पति रोहित ने अनिता को विश किया. रोहित ने अनिता के साथ फोटो शेयर की. 

पति संग अनिता
  • 2/8

अनिता जहां टीवी एक्ट्रेस हैं वहीं उनके पति रोहित रेड्डी एक बिजनेसमैन हैं. दोनों के बीच पहले प्यार हुआ था फिर दोनों ने शादी की थी. 

 

पति संग अनिता
  • 3/8

उनके रिश्ते में  सिर्फ उनके प्रोफेशन ही अलग नहीं हैं बल्कि कल्चर भी काफी अलग हैं पर दोनों के बीच तालमेल बहुत अच्छा दिखता है. अनिता जहां सिंधी लड़की हैं वहीं रोहित तेलुगू पृष्ठभूमि से आते हैं. 

Advertisement
पति संग अनिता
  • 4/8

दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ था फिर दोनों ने अक्टूबर 2013 में शादी कर ली थी. इस कपल की उस वक्त भी चर्चा हुई थी जब अनिता ने प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. 
 

पति संग अनिता
  • 5/8

14 अक्टूबर को अनिता और रोहित वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं. ये उनकी सातवीं सालगिरह है.  

पति संग अनिता
  • 6/8

रोहित ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अनिता को वेडिंग एनिवर्सरी विश करते हुए फोटो शेयर किया है. फोटो में दोनों काफी रोमांटिक पोज में हैं. फोटो  काफी सुंदर भी हैं.  

पति संग अनिता
  • 7/8

अनिता और रोहित जल्द ही पैरेंट बनने वाले हैं. कहा जा रहा है कि फरवरी 2021 में उनके बच्चे का जन्म होगा. इस दौरान रोहित अनिता का खास ख्याल रख रहे हैं. 

पति संग अनिता
  • 8/8

अनिता ने बड़े ही स्पेशल तरीके से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को अनाउंस किया था. उन्होंने पति रोहित के साथ एक वीडियो शेयर किया था.

Advertisement
Advertisement