नागिन फेम अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी ने 9 फरवरी को अपने बेटे का स्वागत किया है. कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. अब उनके फैंस बेटे की तस्वीरें देखने के लिए बेताब थे, ऐसे में अनीता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जहां वे अपने पति और बेटे संग नजर आ रही हैं.
अनीता ने एक फैमिली फोटोग्राफ साझा की है जहां आप उनकी गोद में उनके बेटे को देख सकते हैं. तस्वीर में अनीता के पति भी दिख रहे हैं. यह फोटो बेहद क्यूट है और फैंस को खूब पसंद आ रही है. अनीता और रोहित के बेटे का यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बेटे का चेहरा सोशल मीडिया पर छिपाने के लिए अनीता ने उनके फेस पर लव वाली इमोजी लगा दी है ताकि उनका चेहरा छिपाया जा सके. लेकिन फिर भी ये फैमिली फोटो काफी पसंद की जा रही है. उनकी इस तस्वीर पर फैंस के अलावा स्टार्स भी कमेंट कर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं.
अनीता ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"और हम लोग तीन हो गए हैं! सबसे अच्छे के साथ आशीर्वाद मिला है. प्यारी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद"
कपल ने अपने बेटे के जन्म की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, “ओह ब्वॉय!” तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रोहित, अनीता के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं.
मालूम हो अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने फैन्स को ये खुशखबरी पिछले साल अक्टूबर के महीने में दी थी. अनीता और रोहित ने एक बेहद क्यूट वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि वे मां-बाप बनने वाले हैं.
वीडियो में अनीता और रोहित ने अपने रिश्ते को दिखाया. कैसे उनका रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था. फिर दोनों को प्यार हुआ, दोनों ने शादी की और अब अनीता प्रेग्नेंट हैं.
अनीता ने साल 2013 में रोहित रेड्डी संग शादी की थी. एक्ट्रेस टीवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी कई सारी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वे सबसे पहले साल 1999 में ताल फिल्म में नजर आईं थीं.