टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी हाल ही में बेटे के माता-पिता बने हैं. अनीता ने 9 फरवरी को बेटे आरव को मुंबई में जन्म दिया था. इस बात की खबर इस जोड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी. इन दिनों अनीता और रोहित न्यू मॉम-डैड की ड्यूटी को एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों ही लगातार बेटे के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं.
अब अनीता का बेटे आरव के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेबी आरव के लिए गायत्री मंत्र गा रही हैं. वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अनीता हसनंदानी ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया था, जिसके बाद उनके फैन, पेज इस वीडियो को शेयर करने में लगे हुए हैं और एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं. साथ ही बच्चे पर प्यार भी लुटा रहे हैं.
वीडियो में अनीता बेटे आरव को बाहों में लेकर कंधे पर तौलिया में लपेटे हुए दिखाई दे रही है. वह बेटे के कान में धीरे-धीरे गायत्री मंत्र गुनगुना रही हैं. इस दौरान उनका बेटा कैमरे को देखता है और क्यूट-सा रिएक्शन देता है. आरव के जन्म के बाद अनीता और उनके पति रोहित ने इंस्टाग्राम पर उनका पेज भी बना दिया था.
इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी बेटे की प्यारी-प्यारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. आरव रेड्डी के नए पेज पर अभी तक 10 से ज्यादा पोस्ट शेयर किए जा चुके हैं. इस पेज के तकरीबन 50 हजार फॉलोवर्स भी हैं. वहीं इससे पहले आरव की एक फोटो शेयर की गई थी, जिसमें बेबी की मुस्कान फैंस को देखने मिली थी.
फोटो के कैप्शन में लिखा गया था कि मुझे पता है कि मैं अपने पिता जैसा दिखता हूं, लेकिन मां से बहुत प्यार करता हूं. इस पोस्ट पर पिता रोहित रेड्डी ने कमेंट करते हुए कहा था कि जाहिर है कैप्शन मां अनीता हसनंदानी ने पोस्ट किया है. बता दें कि बेटे के जन्म के लगभग 20 दिनों के बाद अनीता और रोहित ने उनका चेहरा फैंस को दिखाया था.
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी को साथ में 10 साल हो गए हैं. दोनों ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद साल 2013 में गोवा में शादी कर ली थी. दोनों की शादी को सात साल हो चुके हैं. अनीता और रोहित ने प्रेग्नेंसी की खबर का खुलासा अक्टूबर 2020 में एक वीडियो के जरिए किया था.