scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मालदीव वेकेशन से अनीता हसनंदानी की फोटोज वायरल, फैमिली संग कर रहीं एंजॉय

अनीता हसनंदानी फैमिली के साथ
  • 1/8

नागिन फेम टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी फैमिली के साथ मालदीव वेकेशन पर निकल चुकी हैं. अनीता ने मालदीव से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें अनीता, उनके पति रोह‍ित रेड्डी, बेटा आरव और अनीता की मां आइलैंड के सुहाने मौसम का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. अनीता के बेटे का यह पहला आइलैंड ट्र‍िप है जिसे नन्हा आरव खूब एंजॉय करते नजर आ रहा है. 

अनीता हसनंदानी
  • 2/8

अनीता ने ट्र‍िप पर खुद के लिए भी काफी समय निकाला है. उन्होंने अपनी सोलो पिक्चर्स साझा की है जिनमें एक्ट्रेस का लाइट मेकअप भी देखा जा सकता है. अपनी सोलो फोटो में अनीता पिंक-पर्पल एंड ब्लू बलून स्लीव्स आउटफ‍िट पहनी नजर आ रही हैं. अनीता ने अपने आई मेकअप को आउटफ‍िट से मैच करता रखा है. आंखों पर अनीता का पिंक हाईलाइट उनपर काफी जंच रहा है. 

अनीता हसनंदानी
  • 3/8

इस सेल्फी के साथ अनीता लिखती हैं 'Selfieism In Maldiveissmmm'.  उनकी इस तस्वीर पर कई सेलेब्स और उनके फैंस ने अनीता की तारीफों के पुल बांधे हैं. कुछ ने उन्हें स्टन‍िंग बताया तो कुछ लोगों ने फायर इमोजी के साथ अनीता की तारीफ की है. 
 

Advertisement
अनीता हसनंदानी फैमिली के साथ
  • 4/8

अनीता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी मालदीव से लगातार फोटोज शेयर किए हैं. लाइट पर्पल ड्रेस में अनीता बेहद प्यारी नजर आईं. इस आउटफ‍िट में अनीता ने एक वीड‍ियो भी शेयर किया है, जिसे देख उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

अनीता हसनंदानी फैमिली के साथ
  • 5/8

अनीता के पति रोह‍ित रेड्डी ने पत्नी और बेटे के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें साझा की हैं. बेटे आरव के साथ अपनी आड़ी-तिरछी फोटोज के साथ रोह‍ित लिखते हैं 'पोजर्स का कपल'. इसपर नकुल मेहता, करण टैकर, जानकी, ट‍िस्का चोपड़ा समेत दूसरों ने दोनों बाप-बेटे को एक जैसा बताया. 
 

अनीता हसनंदानी पत‍ि के साथ
  • 6/8

अनीता के साथ रिलैक्स करते रोह‍ित ने फोटो शेयर कर लिखा 'सारी खुश‍ियां शानदार ब्रेकफास्ट पर निर्भर करती है और एक बेहतरीन व्यू'. इसी के साथ उन्होंने मालदीव के अपने लोकेशन को भी क्रेड‍िट दिया है जहां उन्हें इस शानदार अनुभव को जीने का मौका मिला है. 
 

अनीता हसनंदानी पति के साथ
  • 7/8

अनीता और रोह‍ित की ये तस्वीरें बताती है कि मालदीव वेकेशन पर वे फैमिली के साथ काफी अच्छा वक्त बिता रहे हैं. हर तस्वीर में उनका हैप्पी फेस उनकी भावनाओं को बयां करने के लिए काफी है. 

अनीता अपनी फैमिली के साथ
  • 8/8

अनीता और रोह‍ित के बेटे आरव, हाल ही में छह महीने के हुए हैं. बेटे के इस खास दिन को उन्होंने खास तरीके से सेल‍िब्रेट किया. अनीता ने व्हाइट ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट पहना था जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आईं. 

Photos: @anitahassanandani_official & @rohitreddy_official 

Advertisement
Advertisement