एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने टीवी से फिल्मी दुनिया तक का सफर तय किया है. पवित्र रिश्ता में अर्चना का रोल प्ले कर अंकिता लोगों के दिलों में उतर आई थीं. वे कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में भी नजर आई हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में खूब एंजॉय करना पसंद करती हैं और इसकी झलकियां आपको वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देती रहती हैं.
अंकिता मुंबई में रहती हैं और लॉकडाउन फेज से वे फैंस संग सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी हुई हैं. इस दौरान वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक्टिविटीज फैंस संग शेयर करना पसंद करती हैं. लॉकडाउन की वजह से एक्ट्रेस अधिकतर समय अपने घर पर ही बिताती हैं.
अंकिता को अपने घर को डेकोरेट करना बहुत पसंद है. वैसे तो एक्ट्रेस का घर आम दिनों में भी सजा-संवरा नजर आता है. वे साफ-सफाई का खासा ध्यान रखती हैं और उन्होंने अपने घर की इंटीरियर डिजाइनिंग भी कमाल की कराई है.
एक्ट्रेस को पेंटिंग्स का बहुत शौक है. एक्ट्रेस ने घर की दीवारों पर अपनी खुद की बनाई पेंटिंग्स बड़े सलीके से लगाई हैं. अलग-अलग डिजाइन्स में ये पेंटिंग्स बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इसके अलावा त्योहारों में तो अंकिता अपने फ्लैट को बड़े शिद्दत से सजाती हैं. चाहें दीपावली का मौका हो या फिर होली का, हर एक त्योहार में अंकिता के घर की रौनक देखते ही बनती है.
क्रिसमस के मौके पर भी अंकिता ने वेस्टर्न थीम के साथ घर को सजाया था. हिंदू धर्म से जुड़े त्योहारों में वे थीम को क्लासी रखती हैं. उसी हिसाब से वे अपना आउटफिट भी कैरी करती हैं.
अंकिता लोखंडे के घर की स्पेस भी काफी ज्यादा है. वे आमतौर पर अपने ड्राइंग रूम में ही डांस प्रेक्टिस भी करती हैं. कभी क्लासिकल तो कभी वेस्टर्न डांस मूव से वे फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं.
अंकिता को नेचर से बहुत प्यार है. वे ग्रीनरी पसंद करती हैं. इसलिए एक्ट्रेस ने बालकनी में खास तौर पर प्लानटेशन की है. हालांकि उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देने के वास्ते प्लान्टेशन को एक्सटेंड भी किया था.
अंकिता काफी धार्मिक हैं और भगवान में उनका बहुत आस्था है. अंकिता के घर में एक छोटा सा मंदिर भी है जहां पूरा परिवार इकट्ठा होता है. बप्पा की स्थापना भी अंकिता नियम से करती हैं.
एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. विक्की जैन जब भी अंकिता से मिलने घर पर आते हैं तो उनके लिए खास स्पेस है. जहां कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.