टीवी-बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग रिलेशनशिप के तीन साल पूरे किए. इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए उन्होंने अपने घर पर एक छोटी-सी पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने रेड ड्रेस पहनी थी.
फैन्स ने भी अंकिता और विक्की को कई गिफ्ट्स भेजे थे. अंकिता ने इस पार्टी की कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. फैन्स के गिफ्ट्स के साथ वह रेड ड्रेस में कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. इससे पहले अंकिता ने विक्की जैन संग दो वीडियो शेयर किए थे जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. फोटोज शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में फैन्स का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने लिखा कि कल का दिन मेरे और विक्की के लिए काफी खास था. और आज मैं आप सभी को यह बताना चाहती हूं कि मैं खुद को कितनी भाग्यशाली मानती हूं कि आप सभी का मुझे प्यार मिल रहा है. कल का दिन हमारा केवल सरप्राइजेज से भरा था. जो अंकूहॉलिक्स और विएंक के फैन्स ने गिफ्ट्स भेजे थे, वह सच में काफी शानदार थे.
अंकिता ने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इतना प्यार देने के लिए मैं आप सभी की आभारी हूं. मैं सच में इस बात की इज्जत करती हूं. मैंने कोशिश की कि हर व्यक्ति द्वारा भेजे गिफ्ट्स को आप सभी को दिखा सकूं, आप लोगों ने सच में बहुत मेहनत की है.
अंकिता ने आगे कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है बयां करने के लिए, हर गिफ्ट इमोशन और प्यार से भरा था. आप सभी मेरे लिए बहुत खास हैं और आप सभी मेरे से प्यार करते हैं, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि इतने पैसे खर्च मत करो.
अंकिता कहती हैं कि इन पैसों का इस्तेमाल और किसी अच्छे काम को करने में करो या उन लोगों को दो, जिन्हें इसकी जरूरत है. मेरे और विक्की के लिए आप सभी का प्यार और केयर ही मायने रखती है. आप सभी शानदार हैं और मैं आप सभी से एक बराबर प्यार करती हूं. दिल से शुक्रिया, प्यार और पॉजिटिविटी बरसाते रहें.
मालूम हो कि अंकिता लोखंडे कई बार सोशल मीडिया ट्रोल्स का भी शिकार हो चुकी हैं. विक्की संग रिलेशनशिप के तीन साल सेलिब्रेट करने के चलते सुशांत के फैन्स ने इन्हें एक बार फिर ट्रोल किया था.
मालूम हो कि सुशांत और अंकिता ने साल 2016 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे. दोनों छह साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे. ट्रोल्स अंकिता पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत को नहीं छोड़ना चाहिए था, वह बेस्ट थीं उनके लिए.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित घर पर 14 जून की सुबह मृत पाए गए थे. अंकिता और दिवंगत एक्टर का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है.