scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लैक मोनोकनी में नजर आईं अंकिता लोखंडे, शेयर किए वीडियो क्लिप्स

अंक‍िता लोखंडे-व‍िक्की जैन
  • 1/8

एक्ट्रेस अंक‍िता लोखंडे वैलेन्टाइंस डे से एक दिन पहले बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ श‍िमला निकल गई हैं. उन्होंने फ्लाइट से लेकर होटल पहुंचने तक की अपनी फोटोज और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. इन्हीं में से एक फोटो में अंकिता ब्लैक मोनोकनी में नजर आ रही हैं. 

अंक‍िता लोखंडे
  • 2/8

अंकिता ने होटल के स्वीमिंग पूल से अपने दो शॉर्ट वीड‍ियोज शेयर किए हैं. इनमें अंकिता पूल में वॉक करती हुईं और पूल के बाहर सेल्फी लेती देखी जा सकती हैं. ये पहली बार है जब अंकिता मोनोकनी में नजर आईं हैं.
 

अंक‍िता लोखंडे
  • 3/8

उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर विक्की के साथ फ्लाइट में बैठे वीड‍ियोज भी शेयर किए हैं. दोनों श‍िमला में हैं. अंकिता ने खुद ही अपने एक वीड‍ियो में श‍िमला में होने की बात कही है. 

Advertisement
अंक‍िता लोखंडे-व‍िक्की जैन
  • 4/8

वे श‍िमला प्रोफेशनल काम से गई हैं या किसी पर्सनल काम से इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि वैलेंटाइन्स डे से एक दिन पहले बॉयफ्रेंड विक्की संग जाने के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे वैलेन्टाइन के खास मौके को सेल‍िब्रेट करने गई हैं. 

अंक‍िता लोखंडे-व‍िक्की जैन
  • 5/8

मालूम हो कि अंकिता और विक्की लंबे समय से रिलेश‍िनश‍िप में हैं. पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अंकिता ने बुलंद आवाज में एक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग की थी. विक्की ने इस दौरान अंकिता का भरपूर साथ दिया था. 

अंक‍िता लोखंडे-व‍िक्की जैन
  • 6/8

अंकिता ने विक्की के सपोर्ट पर अपना आभार भी व्यक्त किया था. उन्होंने विक्की के लिए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- 'अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. हम दोनों को एक साथ देखकर जो ख्याल मेरे दिमाग में आता है वो ये कि तुम्हें मेरी जिंदगी में एक दोस्त, पार्टनर और सोल मेट के तौर पर भेजने के लिए मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं'. 
 

अंक‍िता लोखंडे
  • 7/8

आगे उन्होंने लिखा- 'हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद, मेरी सभी परेशान‍ियों को अपना बनाने के लिए थैंक्स और मेरी जरूरत के समय मेरी मदद करने के लिए थैंक्यू. मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए थैंक्यू'. 
 

अंक‍िता लोखंडे
  • 8/8

'सबसे ज्यादा थैंक्यू मुझे और मेरी पर‍िस्थ‍ितयों को समझने के लिए. और सॉरी क्योंकि मेरी वजह से लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जिसके तुम हकदार नहीं हो. शब्द कम पड़ जाते हैं लेक‍िन हमारा ये बॉन्ड शानदार है. आई लव यू@jainvick'. 

Photo Credit- Ankita Instagram
 

Advertisement
Advertisement