एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के लिए साल 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा. लॉकडाउन की वजह से सभी की तरह उनका भी जीवन काफी प्रभावित हुआ. इसी के साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने उन्हें भीतर से तोड़कर रख दिया.
सुशांत के निधन के सदमे से अंकिता अभी भी नहीं निकल पाई हैं और उन्हें तरह-तरह से ट्रिब्यूट देने की कोशिश कर रही हैं. इसी के साथ कोरोना के प्रकोप और सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर अंकिता इस साल कहीं बाहर भी नहीं जा पाई हैं. अंकिता को पुराने दिनों की भी याद सता रही है.
अपनी हालिया पोस्ट में अंकिता ने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ वेकेशन के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अंकिता ने बर्फ से ढकी वादियों के बीच बॉयफ्रेंड विक्की के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
तस्वीरों के साथ अंकिता ने कैप्शन में लिखा है- वापस चलें क्या? बता दें कि उनका ये कहना इस बात का संकेत है कि वे फिर से खूबसूरत नजारों के बीच एंजॉय करने को उत्सुक नजर आ रहे हैं.
फैन्स को भी अंकिता और विक्की की तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं और इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
अंकिता की बात करें तो सोशल मीडिया पर अपने दैनिक जीवन की अपडेट्स देने के साथ वे पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन द्वारा चलाए गए कैंपेन को प्रमोट करती नजर आईं.
इसके अलावा हाल ही में अंकिता ने सुशांत को ट्रिब्यूट देते हुए एक इवेंट में डांस परफॉर्मेंस भी दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए भी अपने इमोशन्स जाहिर किए.