बॉलीवुड में जहां शादियों की धूम है तो वहीं टीवी की हसीनाएं भी पीछे नहीं हैं. कई टीवी एक्ट्रेस शादी के बंधंन में बंध रही हैं. श्रद्धा आर्या के बाद अब टीवी की मोस्ट फेमस एंड फेवरेट एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही शादी करने वाली हैं.
शादी से पहले अंकिता फुल ऑन मस्ती मूड में हैं और अपने हर लम्हें को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. सिंगल से मैरिड होने से पहले अंकिता ने मुंबई में अपनी गर्ल गैंग के लिए एक धमाकेदार बैचलर पार्टी होस्ट की.
अंकिता की बैचलर पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं. अपनी बैचलर पार्टी में अंकिता वाइन कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. तस्वीरें सामने आने के बाद अंकिता के गॉर्जियस लुक पर फैंस की निगाहें टिकी रह गईं.
अंकिता ने अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी एन्जॉय करने से पहले पैपराजी को कई पोज भी दिए. तस्वीरों में आप देख सकते हैं शॉर्ट वाइन ड्रेस में अंकिता का स्टनिंग लुक देखते ही बनता है.
एक्ट्रेस ने अपनी गॉर्जियस वाइन कलर की ड्रेस के साथ अपने मेकअप को काफी ग्लॉसी टच दिया. शाइनी आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारे के साथ एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को डिफाइन किया है. लाइट पिंक लिपस्टिक में अंकिता डीवा लग रही हैं.
हेयर स्टाइल की बात करें तो अंकिता ने अपने बालों को लाइट वेवी लुक के साथ खुला ही रखा है और ट्रेंडी हेयर बैंड से बालों को स्टाइलिश लुक दिया है.
शॉर्ट ड्रेस संग अंकिता की शाइनी हाई हील्स उनकी ड्रेस को बहुत खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं. अंकिता के बैचलर पार्टी लुक की जितनी तारीफ करें उतनी कम है. एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लग रही हैं.
अंकिता की वेडिंग डेट की बात करें तो उनके दिसंबर के महीने में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेड विक्की जैन संग शादी करने की खबरें हैं. दोनों की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है.
अंकिता और विक्की अब शादी करके अपनी लव स्टोरी को एक नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं. अंकिता की शादी का जश्न 3 दिनों तक चलेगा. खबरें हैं कि अंकिता और विक्की मुंबई के किसी बिग होटल में शादी रचाएंगे.
(फोटो क्रेडिट- योगेन शाह)