scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बॉयफ्रेंड संग शादी करने वाली हैें अंकिता लोखंडे! शाहीर शेख ने खोली पोल

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
  • 1/10

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन के रिलेशनश‍िप की चर्चा आए दिन होती रहती है. फैंस कयास लगा रहे थे कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. हालांकि अंकिता ने कभी इन बातों को तूल नहीं दी और ना ही इसपर कुछ कहा. पर अब लगता है एक्ट्रेस के मैर‍िज प्लान्स की पोल आख‍िर खुल ही गई है. 
 

अंकिता लोखंडे-शाहीर शेख
  • 2/10

पव‍ित्र रिश्ता 2 में अंकिता के को-स्टार शाहीर शेख ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस की शादी के बारे में बताया. हालांकि इसके बाद अंकिता ने शाहीर को चुप रहने को कहते हुए इस खबर से इनकार किया है. 

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
  • 3/10

बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में अंकिता को पव‍ित्र रिश्ता 2 के बाद उनके मैरिज प्लान्स के बारे में पूछा गया था. इसपर अंकिता ने हंसते हुए कहा कि शो के बाद वे ऐसा कुछ नहीं कर रही हैं. 

Advertisement
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
  • 4/10

अंकिता ने जैसे ही ना कहा, शाहीर शेख तुरंत बोल पड़े- 'Come on, तुम तो शादी कर रही हो!' शाहीर की बात सुन जैसे अंकिता की पोल खोल गई. वह उन्हें 'Shut Up' कहते हुए कहने लगीं कि ऐसा कुछ भी नहीं है. 

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
  • 5/10

अंकिता ने कहा 'मैं शादी जैसा कुछ नहीं कर रही हूं. फरवरी में मैं कुछ नया स्टार्स कर रही हूं.' अब भले ही अंकिता ने विक्की संग शादी की बात से इनकार किया है, पर उनके सोशल मीड‍िया पोस्ट्स तो कुछ और ही इशारा कर रहे हैं. 

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
  • 6/10

अंकिता विक्की के साथ आए दिन अपने पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. उनकी लेटेस्ट पोस्ट भी विक्की के नाम है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'सबसे बेहतरीन इंसान ऐसे ही नाउम्मीद तरीके से आता है.'. इस वीड‍ियो पर शाहीर ने हार्ट आई देकर अपना रिएक्शन दिया है. 

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
  • 7/10

यूजर्स अंकिता की टांग खींच रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'शाहीर शेख सर को लगता है इन्व‍िटेशन मिल गया है. भांडा फोड़ दिया है आपने.' एक यूजर ने इंटरव्यू में अंकिता के मैरिज प्लान बताने के शाहीर को धन्यवाद दिया है. 

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
  • 8/10

अंकिता और विक्की का लव अफेयर काफी समय से लाइमलाइट में है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब अंकिता टूट गई थीं, उस वक्त विक्की ने एक्ट्रेस का पूरा साथ दिया. उन्होंने इमोशनली अंकिता को सपोर्ट किया. अंकिता ने इसके लिए विक्की को शुक्रिया भी किया और आभार जताया था. 

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
  • 9/10

उन्होंने लिखा था 'डियर विक्की, मेरे मुश्क‍िल समय में तुम मेरे साथ थे. मेरा हालचाल पूछने, मेरी जरूरत का ख्याल रखने वाले तुम पहले इंसान थे. तुमने हमेशा मेरी चिंता की और मैंने हमेशा तुम्हें कहा कि मैं ठीक हूं क्योंकि मुझे पता था कि तुम मेरे साथ हो. दुनिया का बेस्ट बॉयफ्रेंड होने के लिए मैं तुम्हें थैंक्यू कहती हूं.'

Advertisement
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
  • 10/10

यूं तो अंकिता ने विक्की संग अपने रिलेशन को बहुत पहले ही पब्ल‍िक कर दिया है, पर शादी की बात पर वे चुप्पी साधे हुए है. अब शाहीर द्वारा बताई गई अंकिता के मैरिज प्लान्स की बात कितनी सही है, ये तो वक्त ही बताएगा.   

Photo: @ankitalokhande_official 

Advertisement
Advertisement