दर्शकों का चहेता शो पवित्र रिश्ता फिर से लोगों का एंटरटेनमेंट करने के लिए वापस आ रहा है. शो जब पहली बार रिलीज हुआ था तो उसमें अर्चना और मानव के रोल में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत नजर आए और दोनों ने कमाल का अभिनय किया. अब इस शो का दूसरा सीजन आ रहा है जिसका नाम पवित्र रिश्ता 2.0 रखा गया है.
शो में पहले की तरह ही अंकिता लोखंडे लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा शो में उनके अपोजिट एक्टर शाहीर शेख नजर आएंगे. पहले सीजन में नजर आए सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं. हाल ही में अर्चना का रोल प्ले करने वाली अंकिता लोखंडे ने इंटरव्यू में इस शो के साथ फिर से जुड़ने के बारे में अपनी राय रखी और शो में सुशांत के बिना काम करने के बारे में भी अपने विचार साझा किए.
एक्ट्रेस ने इसपर हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि- मैं पिछले 12 सालों से अर्चना को जी रही हूं. मैं कभी भी कैरेक्टर से बाहर नहीं आई. मुझे ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि मैंने अर्चना को बहुत प्यार किया है. मेरे लिए कभी भी अर्चना बनना आसान नहीं था.
अंकिता ने नए सीजन की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि- मैं नर्वस थी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि कैसे मैं सेट पर वापस जाऊंगी और फिर से अर्चना का रोल प्ले करूंगी. पहले मुझे लगा कि ये बहुत मुश्किल होगा. मगर जब मैं पवित्र रिश्ता की टीम से मिली तो मुझे काफी अच्छा लगा. सभी लोग काफी अच्छे थे और मेरा शानदार स्वागत किया गया.
इस बार अर्चना के कैरेक्टर में क्या बदलाव होगा इस बारे में बात करते हुए अंकिता ने कहा कि- इस बार वो बहुत कॉन्फिडेंट है और वो अपनी पसंद और नापसंद को लेकर मुखर है. जबकी पहली वाली अर्चना समझौता करने में ज्यादा विश्वास रखती थी. वो कहती थी कि 'मैं कॉम्प्रोमाइज कर लेती हूं, मानव आप किसी और से शादी कर लो.' मगर इस बार 21वीं सदी वाली अर्चना खुद काम करती है, कमाती है और अपने प्यार को पाने के लिए संघर्ष भी करती है.
अंकिता ने सुशांत के बारे में बात करते और उनकी कमी के बारे में बात करते हुए कहा कि- इसमें कोई सोचने वाली बात ही नहीं है. सुशांत ने और मैंने पवित्र रिश्ता बनाया था. हम अर्चना-मानव रहे हैं और जिन लोगों ने हमें प्यार किया है उनके लिए हम दोनों ही हमेशा अर्चना-मानव रहेंगे. लोग हमारे लिए रोए हैं और आज भी लोग हमारे लिए रोते हैं.
हम दोनों ने एक ऐसा रिश्ता जिया जो बहुत नेचुरल था. सुशांत और मेरी जोड़ी में लोगों को मैजिक दिखा. क्योंकि कुछ जादू तो था. जब मैंने पवित्र रिश्ता की शूटिंग शुरू की थी तो सुशांत वहां पर थे. सुशांत वहां पर हर समय थे. सुशांत वहां हर सीन में थे.
शाहीर जब आते हैं सेट पर तो वे लगभग वैसे ही लुक में नजर आते हैं जिसमें सुशांत रहते थे. इस वजह से वे पहली नजर में मुझे हूबहू सुशांत ही लगते हैं. ये बहुत भावुक कर देने वाला क्षण होता है मगर मुझे उनकी मौजूदगी महसूस होती है. मैंने सुशांत को ऐसे गेटअप में ना जानें कितने सालों तक देखा है. मुझे हर वक्त लगता है कि वे वहां पर हैं और हम सभी को देख रहे हैं.
बता दें कि पवित्र रिश्ता 2.0 15 सितंबर से Zee5 पर प्रीमियर होगा. शो को लेकर हाइप बननी शुरू हो चुकी है और अंकिता लोखंडे तो शूटिंग सेट से फोटोज भी शेयर कर रही हैं.
फोटो क्रेडिट- @lokhandeankita