एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे फैंस से ज्यादा कनेक्टेड रहने कि कोशिश भी करती हैं. हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.
उनके इन तस्वीरों पर लोग खूब प्रतिक्रियां दे रहे हैं. वे अपनी इन तस्वीरों पर फैंस के द्वारा खूब प्यार बटोर रही हैं.
अंकिता लोखंडे ने फोटो शेयर करते वक्त एक नोट भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा- लड़की, आपके तरफ की कहानी को लोग नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं. आपको किसी को भी प्रूफ करने की जरूरत नही हैं. उनके ये पोस्ट फैंस का खूब ध्यान खींच रहा है. अंकिता का ये मैसेज बीते दिनों ट्रोल होने के बाद का जवाब भी माना जा रहा है.
अंकिता ने इन तस्वीरों में व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है. जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही हैं. उनकी इन तस्वीरों पर उनके फैंस कमेंटस आ रहे हैं. अंकिता लोखंडे की इस फोटो पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स आ चुके हैं.
अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने मंगेतर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसपर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया था. बता दें वे अपने मंगेतर विक्की जैन के साथ गोवा ट्रिप पर गई थी. जहां की उन्होंने थ्रोबैक फोटो शेयर की थी.
अंकिता लोखंडे के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्होंने शो 'पवित्र रिश्ता' से टेलीविजन में डेब्यू किया था. शो पवित्र रिश्ता में अंकिता के साथ सुशांत सिंह राजपूत अहम किरदार निभा रहे थे. वे इस शो के बाद शक्ति-अस्तित्व के एहसास की जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं.
हाल ही में सुशांत के निधन के बाद अंकिता ने उनके परिवार को काफी सपोर्ट किया. वे सोशल मीडिया पर भी सुशांत के लिए काफी पोस्ट शेयर करती नजर आई और उनके फैंस ने भी उनको काफी सपोर्ट किया. बता दें सुशांत और अंकिता काफी सालों तक साथ रहे लेकिन उनका रिश्ता बाद में टूट गया.