एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पांच महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें याद करते हैं. वे अभी भी उन्हें ट्रिब्यूट देते रहते हैं.
एक जमाने में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे भी उन्हें काफी मिस करती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने कई मौकों पर सुशांत के लिए स्पेशल पोस्ट लिखे हैं.
अब स्पेशल पोस्ट के बजाय अंकिता, सुशांत की याद में कुछ बेहद ही खूबसूरत करने जा रही हैं. वे जी रिश्ते अवॉर्ड्स में सुशांत के ट्रिब्यूट में डांस करते देखी जाएंगी.
खुद अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अंकिता जबरदस्त रिहर्सल कर रही हैं. वे कोरियोग्राफर संग अपने डांस पर काफी मेहनत करती दिख रही हैं.
एक्ट्रेस बता रही हैं कि उनके लिए ये डांस परफॉर्मेंस काफी मुश्किल है. वे काफी दर्द में हैं. वीडियो शेयर करते हुए वे लिखती हैं- इस बार ये परफॉर्म करना ना सिर्फ अलग है बल्कि काफी मुश्किल भी होने जा रहा है. मेरी तरफ से तुम्हारे लिए. काफी दुख होता है.
अवॉर्ड शो में अंकिता, नेहा क्ककड़ के गाने 'तारों के शहर में' पर परफॉर्म करने जा रही हैं. इस इमोशनल गाने पर वे काफी खूबसूरती के साथ डांस कर रही हैं. ऐसे में सभी फैन्स भी इस परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मालूम हो कि अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने के लिए परिवार का पूरा साथ दिया है. उन्होंने शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि वे लगातार सुशांत के परिवार संग खड़ी रहेंगी.