एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कई सेलेब्स की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है. ऐसी ही एक कलाकार हैं अंकिता लोखंडे जो एक जमाने में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं.
लेकिन एक्टर की मौत के बाद से ही अंकिता लोखंडे को कई मौकों पर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है. सुशांत के फैन्स ही उन्हें आड़े हाथों लेते रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
उस बर्थडे पार्टी में अंकिता ने सुशांत के दोस्त संदीप सिंह को भी बुलाया था. अब सुशांत के फैन्स को दो बात बुरी लगी. दूसरी बात फैंस को पसंद नहीं आई वो ये कि अंकिता ने एक्टर की मौत के बाद यूं बर्थडे सेलिब्रेट किया.
लेकिन इतनी ट्रोलिंग होने के बाद अंकिता लोखंडे ने अपनी चु्प्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने ही अंदाज में सभी की बोलती बंद कर दी है. बिना किसी का नाम लिए अंकिता ने एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में अंकिता के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. उस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा है- कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है, और यकीन मानो ये बहुत खुबसूरत जवाब होता है.
अंकिता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. उनका ये कहना ही साफ दिखाता है कि वे किसी भी तरह के ट्रोल को महत्व नहीं देती हैं. उन्हें कई मौकों पर सिर्फ खामोशी ही रास आती है.
मालूम हो कि जिस बर्थडे पार्टी की वजह से अंकिता को ट्रोल होना पड़ा, उसको एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड विक्की जैन ने ही ऑर्गेनाइज किया था. सोशल मीडिया पर उस पार्टी के कई वीडियो और फोटोज वायरल रहे.