scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'बालिका वधू' के डायरेक्टर बेच रहे हैं सब्जी, मदद के लिए आगे आए अनूप सोनी

रामवृक्ष गौड़
  • 1/9

मशहूर टीवी सीरियल 'बाल‍िका वधू' ने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. लेक‍िन आज इस शो के डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ ठेले पर सब्जी बेचने को मजबूर हैं. पिछले दिनों अपने पैतृक आवास आजमगढ़ में ठेले पर सब्जी बेचते हुए रामवृक्ष की तस्वीरें सामने आई थी. इसके बाद से ही सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन शुरू हो गए. अब बाल‍िका वधू में डायरेक्टर संग काम कर चुके एक्टर अनूप सोनी ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. 
 

अनूप सोनी
  • 2/9

अनूप सोनी ने डायरेक्टर की इस खस्ता हालत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'ये दुखद है...हमारी बाल‍िका वधू टीम को इसका पता चला और हम उनकी मदद के लिए उनसे संपर्क साध रहे हैं'. 

अनूप सोनी
  • 3/9

अनूप सोनी ने कहा कि रामवृक्ष गौड़ शो में बतौर सेकेंड यूनिट डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे. मुंबई में उनका अपना घर है, वो बहुत ही पॉज‍िटिव और स्वाभ‍िमानी इंसान हैं. 
 

Advertisement
अनूप सोनी
  • 4/9

अनूप ने आगे डायरेक्टर की मदद को लेकर कहा कि टीम उनकी सहायता के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. मालम हो कि अनूप ने बाल‍िका वधू सीरियल में आनंदी के ससुर का किरदार निभाया था जो कि शो के लीड एक्टर्स में से एक थे.
 

रामवृक्ष गौड़ बाल‍िका वधू की एक्ट्रेस के साथ
  • 5/9

इन परिस्थितियों में भी डायरेक्टर रामवृक्ष का कहना है कि रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों चलती हैं. लॉकडाउन में अपने बच्चे की परीक्षा दिलाने के नाम पर आए रामवृक्ष अब मुंबई का रुख नहीं कर पा रहे हैं. परिवार की जिम्मेदारियों ने इस कदर जकड़ लिया और मुंबई में फिल्मी काम बंद होने से मजबूर होकर सब्जी बेचकर पेट पालन करना पड़ रहा है.
 

रामवृक्ष गौड़ पर‍िवार के साथ
  • 6/9

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में रामवृक्ष और उनके परिवार वालों ने अपनी स्थिति तो बताई परंतु अभी भी आस यही है कि जब सारी स्थितियां सामान्य हो जाएंगी तो हम भी अपने सामान्य जीवन में लौट जाएंगे.
 

रामवृक्ष गौड़
  • 7/9

डायरेक्टर की पत्नी अनिता गौड़ का कहना है की परिस्थितियां खराब हैं तो कोई गम नहीं, आज नहीं तो कल हालात सुधरेंगे. वहीं उनकी बेटी नेहा भी यह कहती हैं कि जब स्थिति सही हो जाएगी तो हम फिर मुंबई में अपने दोस्तों के साथ अपने स्कूल में पढ़ाई को कर सकेंगे. 
 

रामवृक्ष गौड़ सेट पर
  • 8/9

25 से ज्यादा टीवी सीरियल और फिल्मों में डायरेक्शन का कार्य कर चुके रामवृक्ष ने बताया कि लॉकडाउन ने उनकी जिंदगी का फलसफा ही बदल दिया है. अब वह ठेले पर सब्जी बेचने को मजबूर हैं. 
 

रामवृक्ष गौड़
  • 9/9

वह सीरियल बालिका वधू, ज्योति, कुछ तो लोग कहेंगे, सुजाता जैसे सुपरहिट सीरियल का निर्देशन कर चुके हैं. उन्हें फिल्मी दुनिया का 22 साल का अनुभव है.   
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement