scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जब रुपाली गांगुली पर हुआ अटैक, बह रहा था खून फिर भी किसी ने नहीं की मदद

रुपाली गांगुली
  • 1/8

जानी मानी अदाकारा रुपाली गांगुली इन दिनों अपने शो अनुपमां को लेकर चर्चा में हैं. अनुपमां नंबर वन शो बना हुआ है. दर्शकों को रुपाली का किरदार बेहद पसंद आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं सबकी चहेती 'अनुपमा' पर एक बार हमला हुआ था. उन्हें कई चोटें आई थीं. लेकिन कोई भी एक्ट्रेस की मदद के लिए आगे नहीं आया था.

रुपाली गांगुली
  • 2/8

उस भयावह घटना का जिक्र एक दफा रुपाली ने अपने इंटरव्यू में किया था. एक बाइकर ने उनकी गाड़ी के शीशे को तोड़ा था. इस दौरान वे अपने बेटे को सुबह स्कूल छोड़ने जा रही थीं. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में से किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.

रुपाली गांगुली
  • 3/8


रुपाली ने बताया था कि किसी ने मेडिकल हेल्प के लिए भी नहीं पूछा था. बस यही पूछा कि क्या हुआ? पूरा किस्सा बताते हुए रुपाली ने कहा था- मैं ड्राइव कर रही थी, मेरा बेटा पीछे की सीट से आगे आया. वो आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा था और मैं उसकी मदद कर रही थी. इतने में मेरा पैर ब्रेक पर लगा. जिससे गाड़ी थोड़ी सी आगे बढ़ी और एक बाइक से टच कर गई.

Advertisement
रुपाली गांगुली
  • 4/8

इससे बाइक पर बैठा शख्स काफी नाराज हो गया. उसने मुझे खरी खोटी सुनाई. ऐसा करते हुए उसने मेरी गाड़ी के शीशे पर मारा, जिससे मैं घायल हो गई थी. 

रुपाली गांगुली
  • 5/8


बाइक वाला दूसरे शीशे को भी तोड़ने की कोशिश कर रहा था. इतने में मैंने गाड़ी को आगे निकाल लिया था. अपने बेटे को स्कूल छोड़ा, उस वक्त तक मेरा खून बह रहा था. 
 

रुपाली गांगुली
  • 6/8

रुपाली ने कहा कि आप भरोसा नहीं करेंगे कि जब मैं गाड़ी से उतकर स्कूल के पास गई तो किसी ने कोई रिएक्ट नहीं किया. बस कुछ लोग ये जानने के इच्छुक थे कि क्या हुआ. कोई मुझे डॉक्टर के पास तक नहीं लेकर गया. ये हमारी मुंबई की स्प्रिट है.
 

रुपाली गांगुली
  • 7/8

इसके बाद रुपाली पास के पुलिस थाने गईं और बाइकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सीसीटीवी की मदद से बाइक वाला गिरफ्तार हुआ. बाद में उसने अपने बिहेवियर के लिए रुपाली से माफी मांगी.
 

रुपाली गांगुली
  • 8/8


रुपाली ने बताया कि बाइक वाले के साथ उसकी मां भी आई थी. उन्होंने मुझसे अपील करते हुए कहा कि आप भी मां हैं, मेरे बच्चे को छोड़ दो.


Photos: Rupali Ganguly Instagram

Advertisement
Advertisement