scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

वनराज से ज्यादा अनुपमा की फीस, जानें एक एपिसोड का कितना चार्ज करते हैं बाकी एक्टर्स

रुपाली गांगूली
  • 1/7

टीवी शो ‘अनुपमां’ ने काफी कम समय में पॉपुलैरिटी हासिल की है. राजन शाह का यह शो बताता है कि एक महिला अपने रोजमर्रा की जिंदगी में किस तरह संघर्ष करती है. स्त्री धन पर बात करने से लेकर इस शो में घर से बाहर महिलाओं के लिए मौजूद चुनौतियों पर बात होती नजर आती है. यह सीरियल बहुत कम समय में काफी लोगों के बीच मशहूर हुआ है. 

रुपाली गांगूली
  • 2/7

इस शो में रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, अल्पना बुच, अरविंद वैद्य, पारस कलनावत, अशीष मेहरोत्रा, मुस्कान बामनी, शेखर खुक्ला, निधि शाह और तस्नीम शेख मुख्य किरदार में नजर आते हैं. हर किसी की अपनी फैन फॉलोइंग है. धीरे-धीरे सभी दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इस शो में सभी एक्टर्स प्रति एपिसोड काफी मोटी रकम लेते हैं? 

रुपाली गांगूली
  • 3/7

शुरुआत करते हैं रुपाली गांगुली से. यह ‘अनुपमां’ की लीड एक्ट्रेस हैं और प्रति एपिसोड 60 हजार रुपये चार्ज करती हैं. शो की यह हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. 

Advertisement
मदालसा शर्मा
  • 4/7

मदालसा शर्मा भी इस शो का हिस्सा हैं. यह शो में काव्या की भूमिका निभाती हैं. यह प्रति एपिसोड 30 हजार रुपये चार्ज करती हैं. 

सुधांशु पांडे
  • 5/7

इसके बाद सुधांशु पांडे जो शो में वनराज का किरदार निभा रहे हैं, यह 50 हजार के करीब प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं. यह शो के दूसरे हाइएस्ट पेड एक्टर हैं. 

पारस कलनायत
  • 6/7

इसके अलावा पारस कलनावत शो में समर वनराज शाह का किरदार निभा रहे हैं. यह प्रति एपिसोड 35 हजार रुपये चार्ज करते हैं. 

मुस्कान बामनी
  • 7/7

मुस्कान बामनी की भी सैलरी काफी ज्यादा है. यह प्रति एपिसोड 27 हजार रुपये लेती हैं. 

Advertisement
Advertisement