एक्टर सुधांशु पांडे इन दिनों देश के नंबर वन डेली सोप अनुपमां में नजर आ रहे हैं. शो में वो ग्रे कैरेक्टर में दिख रहे हैं. सीरियल में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.
शो में वो तीन बच्चों के पिता बने हैं. साथ ही एक खुदगर्ज पति के रोल में हैं, जो अपनी पत्नी को दबा कर रखना चाहता है. इसी के साथ शो में उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी दिखाया जा रहा है.
हालांकि, रियल लाइफ में सुधांशु बिल्कुल अलग हैं. वो न केवल अच्छे इंसान हैं बल्कि अच्छे पति भी हैं. बता दें कि सुधांशु की शादी मोना पांडे के साथ हुई है.
सुधांशु अपनी पत्नी संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर भी पत्नी संग फोटोज शेयर करते रहते हैं. उनकी पोस्ट से पत्नी के लिए प्यार साफ झलकता है.
सुधांशु और मोना के दो बच्चे हैं. दोनों बेटे हैं. बेटों के नाम हैं- निर्वान और विवान पांडे. सुधांशु फैमिलीमैन हैं. परिवार संग उनकी बॉन्डिंग शानदार है.
वर्क फ्रंट पर बता दें कि वो फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. वो खिलाड़ी 420, ये मेरी लाइफ है, सिंह इज किंग, यकीन, सिंघम, राजधानी एक्सप्रेस, बायपास रोड़ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
वनराज के कैरेक्टर के बारे में सुधांशु ने कहा- एक एक्टर के तौर पर मुझे लगता है कि वनराज शाह का कैरेक्टर मेरे अब तक निभाए गए सर्वश्रेष्ठ किरदारों में से एक है. वनराज के तौर पर करने को लिए बहुत कुछ है.
एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में वनराज ने कहा- 'चीटिंग और बेवफ़ाई निश्चित रूप से माफी के योग्य नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि ये दो लोगों के बीच एक बहुत ही व्यक्तिगत च्वॉइस है.'
'लोगों के पास इसे देखने के विभिन्न तरीके हैं. कुछ लोग हैं जो गलती करते हैं लेकिन फिर भी साथ रहते हैं क्योंकि जाहिर है, वे एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं. वे भूल नहीं सकते, लेकिन वे माफ कर देते हैं.'