scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

संजय लीला भंसाली के शो में नजर आ चुकी हैं 'अनुपमा की सास', ऐसी है रियल लाइफ

अल्पना
  • 1/10

राजन शाही के शो अनुपमां में अनुपमा की सास का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच को कोरोना हो गया है. एक्ट्रेस फिलहाल होम क्वारनटीन हैं. अल्पना लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 

अल्पना
  • 2/10

अल्पना ने कई फेमस शोज किए हैं. अल्पना गुजरात से बिलॉन्ग करती हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई. उन्होंने बहुत कम उम्र से ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. थिएटर से भी वो जुड़ी रहीं.

अल्पना
  • 3/10


2010 में आए पापड़ पोल नाम के शो से उन्हें पहचान मिली थी. इसके बाद वो उड़ान, रूप-मर्द का नया स्वरूप, सरस्वतीचंद्र,  बालवीर जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रही हैं. 
 

Advertisement
अल्पना
  • 4/10

शो सरस्वतीचंद्र ने उनके करियर को अलग मुकाम दिया. इस शो में वो कुमुद (जेनिफर विंगेट) और कुसुम की मां Guniyal Devi Desai को रोल में थीं. इस शो को संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया था.

अल्पना
  • 5/10


वो गुजराती प्ले  चुप रहो खुश रहो, Rupiya Ni Rani Ne Dollario Raja, Khara Chho Tame में काम कर चुकी हैं. 

अल्पना
  • 6/10

2018 में अल्पना ने गुजराती फिल्म Sharato Lagu से डेब्यू किया था. वो Luv Ni Love Storys में भी नजर आईं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

अल्पना
  • 7/10

पर्सनल लाइफ में अल्पना की शादी मेहुल बुच से हुई है. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम है भव्या बुच. भव्या भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

अल्पना
  • 8/10

वहीं मेहुल बुच भी फेमस एक्टर हैं. वो गुजराती और हिंदी आर्टिस्ट हैं. वो कई हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं.
 

अल्पना
  • 9/10

अल्पना बुच फिल्म लवयात्री में भी नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की मां का किरदार निभाया था.

Advertisement
अल्पना
  • 10/10

फोटोज- अल्पना और भव्या बुच इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement