सीरियल अनुपमां में किंजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचाने में लगी हुई हैं. निधि शाह अक्सर अपनों बोल्ड और ब्यूटीफुल फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक बार फिर एक जबरदस्त फोटो को शेयर किया है.
निधि शाह ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह पानी में भीगी नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक ब्रालेट पहनी हुई है और काफी खुश लग रही हैं. निधि ने कैप्शन में लिखा, 'वो प्यार में भीगी हुई, खुशियों को सोख रही थी.'
सोशल मीडिया पर निधि शाह की बढ़िया फैन फॉलोइंग है. उन्हें सीरियल अनुपमां में किंजल शाह का किरदार निभाकर पहचान मिली है. निधि को इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं.
निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. निधि अक्सर अपने अलग-अलग लुक्स को इंस्टाग्राम पर फ्लॉन्ट करती हैं. उनकी तस्वीरें वायरल भी होती हैं. निधि को एथनिक और वेस्टर्न सभी लुक्स में पसंद किया जाता है.
एक इंटरव्यू में निधि शाह ने अपने किरदार किंजल के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि वह किंजल को अपने आप का ही हिस्सा मानती हैं. निधि के मुताबिक, 'निधि और किंजल एक एक दूसरे का एक्सटेंशन हैं. प्रोफेशनली मैं और बेहतर हो गई हूं.'
उन्होंने सीरियल अनुपमां के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह शो बहुत बढ़िया तरीके से लिखा गया है. हर किरदार को बढ़िया एक्टर निभा रहा है. मैं सभी चीजों के लिए अनुपमां की आभारी हूं.'
बता दें कि अनुपमां में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली मुख्य किरदार में हैं. यह शो इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर है और टीआरपी की रेस में नंबर 1 बना हुआ है. शो में निधि और रुपाली के अलावा मदालसा और सुधांशु पांडे भी अहम भूमिका में हैं.