scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रियल लाइफ में एक बेटी की मां हैं अनुपमां की राखी दवे, देखें PHOTOS

अनुपमां संग राखी दवे
  • 1/10

टीवी सीरियल अनुपमां लोगों के दिलों में लंबे वक्त से राज कर रहा है. शो टीआरपी के मामले में भी टॉप पर बना रहता है. शो में अनुपमां का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा अन्य कास्ट में शामिल शुधांशु पांडे, काव्या शाह और राखी दवे जैसे एक्टर्स भी लोगों के बीच कम पॉपुलर नहीं हैं. 
 

तस्नीम शेख
  • 2/10

सीरियल में राखी दवे का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस तस्नीम शेख को अगर आप रियल लाइफ में देख लें तो शायद आपकी आंखें धोखा खा सकती हैं. उन्हें पहचान पाना वाकई में बहुत मुश्किल है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी रियल लाइफ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

तस्नीम शेख
  • 3/10

सीरियस अनुपमां में उनके द्वारा प्ले किया गया राखी दवे का रोल उनकी असल जिंदगी से बिल्कुल मेल नहीं खाता. रियल लाइफ में उनका ट्रान्सफॉर्मेंशन देख किसी के भी होश उड़ सकते हैं. एक्ट्रेस फिटनेस फ्रीक हैं.

Advertisement
तस्नीम शेख
  • 4/10


वे काफी कूल दिखती हैं और जिम भी करती हैं. सीरियल में राखी दवे के रोल के लिए उन्हें साड़ी पहननी पड़ती है. मगर रियल लाइफ में वे साड़ी नहीं पहनतीं. 

तस्नीम शेख
  • 5/10

इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज में तस्नीम का ग्लैमरस अंदाज फैंस को खूब भाता है. कुछ फैंस को तो उनकी फोटोज देखकर विश्वास ही नहीं होता है कि वे अनुपमां की राखी दवे को देख रहे हैं. 

तस्नीम शेख
  • 6/10

तस्नीम शेख की बात करें तो वे पिछले दो दशकों से अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं. साल 2001 में टीवी सीरियल कुसुम में ज्योति देशमुख का रोल प्ले कर वे सुर्खियों में आई थीं. इसके अलावा वे कसौटी जिंदगी के सीरियल का भी हिस्सा थीं.

तस्नीम शेख
  • 7/10

इसके अलावा वे क्योंकि सास भी कभी बहु थी, किस देश में है मेरा दिल, शहहहहह कोई है, रात होने को है, एक विवाह ऐसा भी और दास्ताने मोहब्बत सलीम अनारकली जैसे सीरियल्स के साथ जुड़ चुकी हैं. 
 

तस्नीम शेख
  • 8/10

पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो तस्नीम शेख की उम्र 40 साल की है. उन्होंने साल 2006 में मर्चेंट नेवी के समीर नेरयुरकर से शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक लड़की भी है जिसका नाम टिया है.

तस्नीम शेख
  • 9/10

फिलहाल उन्हें अनुपमां में राखी दवे के रोल के लिए चुना गया है और उनके अभिनय को पसंद भी किया जा रहा है. शो में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए तस्नीम ने कहा था कि- मैं ये कहना चाहती हूं कि राखी दवे एक कंप्लीट पैकेज है. वो सभी तरह के मसालों का मिश्रण है. वो स्पाइसी है, तीखी है साथ ही मनोरंजक भी है.

Advertisement
तस्नीम शेख
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- @tassnim_nerurkar

Advertisement
Advertisement